बिलासपुर: फिल्म आदिपुरुष विवादों से घिरता नजर आ रहा है. देश भर में फिल्म के डायलॉग और चित्रण से लोग काफी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. इसके साथ ही फिल्म को बैन करने देश भर में आवाज उठाई जा रही है. राइटर और डायरेक्टर के खिलाफ कुछ जगहों पर कार्रवाई की भी मांग तक लोगों के द्वारा की जा रही है.
मैग्नेटो मॉल पहुंचकर किया हंगामा: बिलासपुर में रविवार की देर रात बड़ी संख्या में हिंदू समाज के युवाओं द्वारा मैग्नेटो मॉल पहुंचकर पीवीआर में चल रही फिल्म आदिपुरुष के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान युवकों ने भजन कीर्तन गाकर विरोध करते हुए फिल्म बंद कराने मांग की. हंगामे के बीच सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना और तारबाहर पुलिस थाना की टीम मौके पर पहुंची और प्रदर्शन कर रहे युवाओं को समझाया. बावजूद युवा नारेबाजी करते हुए फिल्म को बंद कराने मांग पर अड़े रहे. वहीं संगठन के लोगों ने फिल्म पर बैन नहीं लगने पर बड़ा आदोलन करने की बात कही है.
Film Adipurush Controversy: फिल्म आदिपुरुष को बंद कराने मॉल पहुंचा हिन्दू संगठन, पुलिस ने किया गिरफ्तार
फिल्म आदिपुरुष का विरोध करने हिन्दू समाज के सैकड़ों युवा मेग्नेटो मॉल पहुंचे. साथ ही मॉल में भजन कीर्तन गाकर फिल्म का विरोध किया. इस दौरान फिल्म का विरोध करने पहुंचे युवकों ने जमकर उत्पात मचाया. वहीं मामले में पुलिस ने करीब 10 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है. Film Adipurush Controversy
हंदू संगठनों का प्रदर्शन
फिल्म बंद नही होने पर मॉल के भीतर घुसे: फिल्म के विरोध करने के बाद भी बंद नहीं होने पर युवा बैरिकेड तोड़कर मॉल के अंदर घुस गए और हंगामा मचाने लगे. इस पर पुलिस सभी को पकड़कर थाने ले लाई. मामले में बिलासपुर सिविल लाइन पुलिस ने अजय कुलपहाड़ी, कालशंकर मिश्रा, अमित सिंह, संतोष यादव, दीपेश शर्मा, बृजेश ठाकुर, अमर यादव, ईश्वर राठौर, भोलानाथ यादव, पीयूष गौराहा, नरेश शर्मा, एकांश तोडेकर को पकड़कर धारा 151 के तहत पुलिस ने कार्रवाई की है.