भिलाई : निको कंपनी के मैनेजर का अपहरण करने का मामला सामने आया था. जिसमें आरोपी कोई और नहीं बल्कि मैनेजर का दोस्त ही निकला. मैनेजर का अपहरण करने के बाद आरोपी उसे घंटों तक शहर में ही घूमाता रहा.दोनों के बीच पैसों का लेन देन था.इस घटना की जानकारी जब पुलिस को मिली तो आरोपी को पकड़ा गया. आरोपी ने पैसे वापस नहीं देने पर मैनेजर का अपहरण करने की बात स्वीकारी है.
कैसे किया अपहरण :भिलाई नगर थाना क्षेत्र के सेक्टर 7 रेलवे ब्रिज के पास प्रार्थी गंगदेव प्रसाद खड़ा था. उसी दौरान उसका दोस्त एक्स आर्मी मैन बेनी देशमुख आया .इसके बाद उसने गंगदेव प्रसाद को वाहन में जबरदस्ती बिठाकर ले गया. अपहरण के बाद आरोपी ने मैनेजर के मुंह में टेप लगाकर इलेक्ट्रिक वायर से उसे बांध दिया.फिर अंडा से बालोद मार्ग ले जाकर उसके साथ मारपीट की.इसके बाद उसे घर में छोड़कर वापस चला गया. प्रार्थी ने पूरी घटना की जानकारी भिलाई नगर पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पतासाजी शुरू कर गिरफ्तार किया .