दुर्ग में युवक के सुसाइड केस में नया मोड़, प्रेमिका और उसकी मां पर केस दर्ज, जानिए पूरा मामला - girlfriend and her mother
Durg Youth Suicide Case दुर्ग के जोरातराई में एक युवक के आत्महत्या मामले में नया मोड़ सामने आया है. पुलिस की जांच में पता चला है कि मृतक युवक की प्रेमिका और उसकी मां उससे पैसे की मांग कर रहे थे. आरोपी मां बेटी ने पैसे नहीं देने पर उसे दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी भी दे रहे थे. जिसके बादज युवक ने आत्महत्या कर ली.
दुर्ग भिलाई:उतई थाना क्षेत्र में जोरातराई के रहने वाले एक युवक के आत्महत्या के मामले में जांच के बाद नया मोड़ सामने आया है. युवक के सुसाइड नोट से पता चला है कि उसकी प्रेमिका और प्रेमिका की मां रूपये मांग कर ब्लैकमेल कर रहे थे. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी मां बेटी पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है.
पैसों के लिए कर रहे थे ब्लैकमेल:उतई टीआई कपिल देव पांडेय के अनुसार, "जोरातराई निवासी राजू साहू नाम के एक युवक ने बीते 15 अक्टूबर को अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. उसके कमरे से एक सुसाइड नोट मिला था, जिसमें उसने लिखा था कि वो अपनी प्रेमिका दीप्ति देवांगन और दीप्ति की मां कमलेश्वरी देवांगन की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर आत्महत्या कर रहा है. युवक को दोनों मां बेटी ब्लैकमेल कर रुपये की मांग कर रहे थे. रुपये नहीं देने पर उसे दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी दे रहे थे. पुलिस ने सुसाइड नोट की हैंड राइटिंग एक्सपर्ट से जांच करवाई और उसके आधार पर विवेचना की."
गांव की ही लड़की से था प्रेम संबंध: पुलिस ने मृतक के परिवार वालों से पूछताछ की तो पता चला कि मृतक राजू साहू का उसकी गांव के रहने वाली दीप्ति देवांगन से प्रेम संबंध था. जिसके बारे में दीप्ति की मां कमलेश्वरी देवांगन और पिता अशोक कुमार देवांगन को भी जानकारी थी. जांच में ये भी पता चला कि दीप्ति और उसकी मां कमलेश्वरी लगातार राजू साहू को ब्लैकमेल कर उससे रुपयों की मांग कर रहे थे.
पहले भी एक युवक को फंसा चुकी है आरोपी: पुलिस की जांच में यह बात भी सामने आई कि आरोपी दीप्ति साहू ने पहले भी गांव के एक युवक को दुष्कर्म के मामले में फंसाया था. जिसके चलते वो युवक सात महीने तक जेल में था. बाद में दीप्ति और उसके घर वालों ने उस युवक से रुपये लेकर समझौता कर लिया था. जिसके बाद वो युवक कोर्ट से बरी हुआ था.
दोनों आरोपी मां-बेटी पर केस दर्ज: इन सभी तथ्यों के सामने आवृने के बाद उतई थाना पुलिस ने आरोपी दीप्ति देवांगन और उसकी मां कमलेश्वरी देवांगन के खिलाफ आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. उतई थाना पुलिस दोनों आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है.