छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मौज मस्ती के लिए चौकीदार ने चुराई अधिकारी की कार, महासमुंद से गिरफ्तार - DURG NEWS

मौज मस्ती और दिखावे के लिए चौकीदार ने PWD के इंजीनियर की कार चुराई.पुलिस ने आरोपी चौकीदार समेत उसके तीन दोस्तों को गिरफ्तार किया है.

government vehicle theft
इंजीनियर की कार चुराने वाले गिरफ्तार

By

Published : Feb 3, 2020, 7:38 PM IST

Updated : Feb 3, 2020, 8:08 PM IST

दुर्ग: PWD के इंजीनियर की सरकारी गाड़ी की चोरी के केस को पुलिस ने सुलझा लिया है. इस मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों की गिरफ्तारी महासमुंद से हुई है. .

इंजीनियर की कार चुराने वाले गिरफ्तार

पद्मनाभपुर के सरकारी बंगले से एग्जक्यूटिव इंजीनियर की कार चोरी हुई थी. बताया जा रहा है कि मकान के चौकीदार ने इस चोरी की घटना को अंजाम दिया था. वह अपने दोस्तों के साथ कार से ओडिशा जाना चाहता था इसलिए उसने कार की चोरी की. रोजाना की तरह इंजीनियर के ड्राइवर ने गाड़ी गैरेज में खड़ी कर वाहन की चाबी चौकीदार को दे दी. ड्राइवर के घर जाने के बाद आरोपी चौकीदार ने कार को बिना पूछे गैरज से निकाल लिया और दोस्तों के साथ फरार हो गया. चौकीदार के गायब होने पर पूरे मामले का खुलासा हुआ जिसके बाद इंजीनियर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच तेज की और नाकेबंदी कर इस मामले में 4 आरोपियों को महासमुंद से गिरफ्तार किया.

मौज मस्ती और दिखावे के लिए चुराई कार

सिटी कोतवाली थाना प्रभारी राजेश बागड़े ने बताया कि आरोपियों ने मौज मस्ती और दिखावे के लिए इस चोरी की घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने चौकीदार परमेश्वर यादव उसके दोस्त राजेश यादव,बिरार्चा और सुमित सिंह को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

Last Updated : Feb 3, 2020, 8:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details