दुर्ग: विवाद के बाद कार से युवक को घसीटने वाले दोनों बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए दोनों युवक बेमेतरा जिले के रहने वाले हैं. पुलिस के मुताबिक वारदात वाले दिन पीड़ित युवक पलाश चंद्राकर अपनी बाइक से घर लौट रहा था. सिटी कोतवाली इलाके की ओर से आ रही कार से युवक की बाइक टकरा गई. युवक ने जैसे ही कार में बैठे लोगों को कार सावधानी से चलाने की सलाह दी युवक भड़क गए. कार सवार लोगों ने उसे कार से लटकाकर तीन किलोमीटर तक घसीटा.
दुर्ग में कार में लटकाकर युवक को घसीटने वाले गिरफ्तार, जानिए क्या था पूरा विवाद ? - रोड रेज में जान लेने की कोशिश
Durg Police Solve Road Rage Case दुर्ग की कोतवाली पुलिस ने युवक को कार से घसीटने के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल गाड़ी को भी जब्त कर लिया है. पकड़े गए लोगों ने बाइक सवार युवक को पहले टक्कर मारी थी और विवाद बढ़ने पर उसे कार से लटकाकर घसीटा था. Durg Crime News
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Dec 19, 2023, 8:42 PM IST
क्या है पूरी घटना:पीड़ित युवक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में युवक ने कहा था कि कार सवार बदमाशों ने उसे जान से मारने की कोशिश की. थाने में दर्ज एफआईआर के मुताबिक युवक काम खत्म कर बाइक से घर लौट रहा था. कोतवाली इलाके में तेज रफ्तार कार से युवक की बाइक की इस दौरान टक्कर हो गई. टक्कर के बाद पलाश ने कार में बैठे दोनों लोगों को सलाह दी कि वो कार देखकर चलाएं. पलाश की सलाह पर युवक भड़क गए और उससे विवाद करने लगे. विवाद के दौरान पलाश का हाथ कार की विंडों पर था, ड्राइवर ने इसी दौरान कार का विंडो बंद कर दिया. विंडो के बंद होते ही युवक का हाथ कार में फंस गया. कार सवार दोनों बदमाशों ने युवक को करीब तीन किलोमीटर तक ऐसे ही घसीटा. घटना के दौरान कार सवार ड्राइवर ने कई बार घसीटते हुए युवक को दीवार और बिजली के खंभे से भी टकराने की कोशिश की.
रोड रेज में जान लेने की कोशिश:पीड़ित युवक की किस्मत अच्छी थी कि वो बच गया. पीड़ित का कहना है कि बदमाश उसे शिवनाथ नदी रोड पर बने अमर हाइट्स बिल्डिंग में छोड़कर भाग गए. पीड़ित ने घटना की रिपोर्ट थाने में की जिसके बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों की तलाश शुरु की. पहले एक आरोपी पकड़ा गया फिर कार चलाने वाला ड्राइवर अजहरुद्दीन गिरफ्तार हुआ. पुलिस ने घटना में इस्तेमाल हुए कार को भी जब्त कर लिया है.