दुर्ग:प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बाद दुर्ग में भी पुलिस हाई अलर्ट मोड पर आ गई है. दुर्ग जिले से लगने वाले सभी जिलों के बार्डर पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. बहुत ही आवश्यक कार्यों पर जाने वालों की जांच कर दूसरे जिले से आवागमन होने दिया जा रहा है. इसके साथ ही बेवजह या झूठ बोलकर भ्रमण करने वालों पर पुलिस सख्ती बरत रही है.
जिले से लगे बार्डर पर 24 घंटे पुलिस ड्यूटी कर रही है. जिले के कुल 15 मुख्य मार्ग जो दूसरे जिले के संपर्क में है वहां ज्यादा सावधानी बरती जा रही है. वहीं मालवाहक गाड़ियों में भी लोगों को छुपाकर जिले में प्रवेश कराने की सूचना पर भी पुलिस इन वाहनों की जांच कर रही है. विशेष परमिशन या छूट वाली गाड़ियों को जांच के बाद ही दूसरे जिले में प्रवेश दिया जा रहा है. वहीं शहर के अंदर बेवजह घूमने वाले लोगों पर भी सख्ती बरती जा रही है.