छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग पुलिस ने सभी बॉर्डर किए सील, बेवजह घूमने वालों पर कार्रवाई - दुर्ग लॉकडाउन

दुर्ग जिले से लगने वाले सभी जिलों के बार्डर पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. बहुत ही आवश्यक कार्यों पर जाने वालों की जांच कर दुसरे जिले से आवागमन होने दिया जा रहा है. इसके साथ ही बेवजह या झूठ बोलकर भ्रमण करने वालों पर पुलिस सख्ती बरत रही है.

durg lockdown news update
दुर्ग पुलिस ने सभी बॉर्डर को किया सील

By

Published : Apr 12, 2020, 7:58 PM IST

Updated : Apr 12, 2020, 8:43 PM IST

दुर्ग:प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बाद दुर्ग में भी पुलिस हाई अलर्ट मोड पर आ गई है. दुर्ग जिले से लगने वाले सभी जिलों के बार्डर पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. बहुत ही आवश्यक कार्यों पर जाने वालों की जांच कर दूसरे जिले से आवागमन होने दिया जा रहा है. इसके साथ ही बेवजह या झूठ बोलकर भ्रमण करने वालों पर पुलिस सख्ती बरत रही है.

दुर्ग पुलिस ने सभी बॉर्डर किए सील

जिले से लगे बार्डर पर 24 घंटे पुलिस ड्यूटी कर रही है. जिले के कुल 15 मुख्य मार्ग जो दूसरे जिले के संपर्क में है वहां ज्यादा सावधानी बरती जा रही है. वहीं मालवाहक गाड़ियों में भी लोगों को छुपाकर जिले में प्रवेश कराने की सूचना पर भी पुलिस इन वाहनों की जांच कर रही है. विशेष परमिशन या छूट वाली गाड़ियों को जांच के बाद ही दूसरे जिले में प्रवेश दिया जा रहा है. वहीं शहर के अंदर बेवजह घूमने वाले लोगों पर भी सख्ती बरती जा रही है.

दुर्ग पुलिस ने सभी बॉर्डर को किया सील

पुलिस को करनी पड़ रही मशक्कत

जिले के प्रवेश द्वार पर पुलिस ने जिला सील होने की सुचना चस्पा करते हुए वापस जाने की जानकारी भी बैरिकेड पर लगा दी है. इसके बावजूद लोग आवाजाही करने निकल रहे हैं, जिन्हें समझाने पुलिस को मशक्कत करनी पड़ रही है. ज्यादातर लोग सुबह या शाम के बाद एक स्थान से दूसरे स्थान जाने के लिए निकल रहे हैं, जो पुलिस के लिए सिर दर्द साबित हो रहा है.

Last Updated : Apr 12, 2020, 8:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details