छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग पुलिस का नशे के खिलाफ बड़ा अभियान, तीन साल में 218 आरोपी गिरफ्तार - नशीली दवाईयां

Durg Police Big Campaign Against Drugs छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस नशे के खिलाफ बड़ा अभियान चला रही है.जिसकी वजह से कई युवाओं की जिंदगी बर्बाद होने से बच गई है.पिछले तीन साल की बात करें तो एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस ने 161 केस दर्ज किए हैं.इसके साथ ही 218 तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है.Durg Crime News

Durg Police Big Campaign Against Drugs
तीन साल में 218 आरोपी गिरफ्तार

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 25, 2023, 2:22 PM IST

दुर्ग : दुर्ग पुलिस नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. पिछले तीन साल के आंकड़ों पर नजर डाले तो साल 2023 में NDPS एक्ट के तहत सर्वाधिक केस दर्ज किए गए हैं. 2021 में 44 केस पकड़े गए थे. जिसमें 59 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. इन मामलों में गांजा और नशीली दवाईयां बरामद की गई थीं. साल 2022 में 46 मामले दर्ज किए, इसमें 71 आरोपियों को गिरफ्तार किया. जिसमें गांजा के 19,ब्राउन शुगर 5 और नशीली दवाइयों के 22 मामले दर्ज किए गए.

2023 में सबसे ज्यादा मामले दर्ज :इसी तरह से साल 2023 की बात करें तो कुल 71 मामलों में 100 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इस मामले में गांजा के 35, ब्राउन शुगर में 14 और नशीली दवाइयों में 20 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया हैं.

''दुर्ग पुलिस लगातार नशे के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. लगातार दुर्ग पुलिस ब्राउन शुगर,नशीली दवाई और गांजा सहित अन्य नशीले पदार्थों पर कार्रवाई कर रही है.'' अभिषेक झा,ASP

पुलिस अधिकारियों की माने तो दुर्ग पुलिस की टीम अलग-अलग क्षेत्र पर लगातार गश्त पर हैं.पूरे जिले में नशे को लेकर योजनाबद्ध योजना पर तरीके से निगरानी की जा रही है. संदिग्धों पर पुलिस की कड़ी नजर हैं.

Theft In Temple: चोरी करने आया चोर, कामयाब न होने पर मंदिर में ही सो गया, सुुबह हुआ गिरफ्तार
Thief gang caught in Durg: सूने मकानों को निशाना बनाने वाला चोर गिरोह पकड़ाया
राजस्थानः ये क्या! चोर पकड़ने गई पुलिस, हाथ आया कांस्टेबल

ABOUT THE AUTHOR

...view details