छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Youth Hit by Train: ईयरफोन लगाकर युवक कर रहा था रेलवे ट्रैक पार, ट्रेन की चपेट में आने से मौत

Youth Hit by Train ईयरफोन लगाकर गाना सुनते हुए रेलवे ट्रैक पार करना एक युवक को भारी पड़ गया. भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र में अंडरब्रिज के पास एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया. युवक को फौरन दोस्तों ने अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

Youth Hit by Train
ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

By

Published : Aug 11, 2023, 2:16 PM IST

दुर्ग:भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र में अंडरब्रिज के पास एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया. ट्रेन इतनी स्पीड था कि टक्कर लगते ही युवक हवा उछलकर काफी दूर जा गिरा. दोस्तों ने युवक को एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल पहुंचाया. लेकिन इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसे के वक्त युवक ने कान में ईयरफोन लगा रखा था. इसलिए उसने ट्रेन की आवाज नहीं सुनी.

कैसे हुआ हादसा? : सुपेला टीआई दुर्गेश शर्मा ने बताया, कसारीडीह दुर्ग निवासी शशांक दास (33 साल) अपने दोस्त प्रियांक तिग्गा और भोजराज बघेल के साथ भिलाई की तरफ घूमने निकला था. वे तीनों प्रियदर्शनी परिसर अंडरब्रिज के पास पहुंचे. इसके बाद गाड़ी खड़ी करके रेलवे ट्रैक के उस पार चाय पीने बैठे थे. दोस्तों ने पूछताछ में बताया, वापस गाड़ी के पास आने के दौरान शशांक ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया. दोस्तों ने तुरंत एंबुलेंस को बुलाकर उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसने दम तोड़ दिया.

"शशांक हमेशा अपने एक कान में ईयर फोन लगाए रखता था. उस दिन चाय सिगरेट पीने के बाद वह रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे. प्रियांक और भोजराज रेलवे ट्रैक पार कर चुके थे और शशांक आ रहा था. तभी ट्रेन काफी स्पीड में आती दिखी. उन लोगों ने शशांक को काफी आवाज लगाई, लेकिन वे नहीं सुना और ट्रेन से टकरा गया. अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है." - दुर्गेश शर्मा, टीआई, सुपेला थाना

Korba News: मालगाड़ी की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत
ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आई छात्रा, देखें वीडियो
रायगढ़: ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

परिजनों को सौंपा गया शव: उसके शव को पीएम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया है. यहां देर शाम पीएम के बाद शव परिजनों के हवाले किया गया. पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई कर रही है. मृतक की कुछ साल पहले ही शादी हुई थी. उसकी एक साल की बच्ची भी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details