दुर्ग:भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र में अंडरब्रिज के पास एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया. ट्रेन इतनी स्पीड था कि टक्कर लगते ही युवक हवा उछलकर काफी दूर जा गिरा. दोस्तों ने युवक को एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल पहुंचाया. लेकिन इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसे के वक्त युवक ने कान में ईयरफोन लगा रखा था. इसलिए उसने ट्रेन की आवाज नहीं सुनी.
कैसे हुआ हादसा? : सुपेला टीआई दुर्गेश शर्मा ने बताया, कसारीडीह दुर्ग निवासी शशांक दास (33 साल) अपने दोस्त प्रियांक तिग्गा और भोजराज बघेल के साथ भिलाई की तरफ घूमने निकला था. वे तीनों प्रियदर्शनी परिसर अंडरब्रिज के पास पहुंचे. इसके बाद गाड़ी खड़ी करके रेलवे ट्रैक के उस पार चाय पीने बैठे थे. दोस्तों ने पूछताछ में बताया, वापस गाड़ी के पास आने के दौरान शशांक ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया. दोस्तों ने तुरंत एंबुलेंस को बुलाकर उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसने दम तोड़ दिया.