दुर्ग: भिलाई के जामुल थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह एक बेटे ने अपने ही पिता की डंडे से हमलाकर हत्या कर दी. आरोपी मानसिक रोग बताया जा रहा है. सूचना मिलने पर जामुल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी युवक को थाने लाकर से पूछताछ कर रही है.
क्या है पूरा मामला: घटना सुबह चार बजे की बताई जा रही है. भिलाई के जामुल थाना क्षेत्र में सुरडुंग गांव के रहने वाले आरोपी दिनेश साहू की अपने पिता कबीर साहू से किसी बात को लेकर विवाद हुआ. उसने गुस्से में डंडे और फावड़े से अपने पिता पर हमला कर दिया. युवक के हमले में पिता के सिर पर गंभीर चोट आई. जिसकी वजह से आरोपी के पिता की मौके पर ही मौत हो गई.