छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Arun Vora Bhole Baba Statement : अरुण वोरा ने सीएम भूपेश बघेल को बताया भोले बाबा, बीजेपी बोली कोई इंसान नहीं बन सकता भगवान, टिकट पाने की है लालसा - आम आदमी पार्टी

Arun Vora Bhole Baba Statement छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में अब भोले बाबा की एंट्री हुई है. दुर्ग विधायक अरुण वोरा ने सीएम भूपेश बघेल की तुलना भोले बाबा से क्या की, बीजेपी ने इसे मुद्दा बनाकर विरोध करना शुरू कर दिया. बीजेपी अब अरुण वोरा को उनके दिए गए बयान पर माफी मांगने के लिए कह रही है.

Arun Vora Bhole Baba Statement
अरुण वोरा ने सीएम भूपेश बघेल को बताया भोले बाबा

By

Published : Aug 11, 2023, 3:59 PM IST

Updated : Aug 11, 2023, 4:28 PM IST

अरुण वोरा के बयान पर सियासत हुई तेज

दुर्ग : सावन का महीना चल रहा है. मंदिरों शिवालयों में भोले बाबा के भक्त उन पर अपनी अटूट श्रद्धा जता रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ दुर्ग विधायक अरुण वोरा ने भोले बाबा को लेकर ऐसा बयान दिया कि विपक्ष तिलमिला उठा. दरअसल छत्तीसगढ़ में चुनाव नजदीक है. ऐसे में राजनीतिक दल पूरी ताकत के चुनावी मैदान में उतरने से पहले तैयारी कर रही है. आम आदमी पार्टी भी प्रदेश में अपना खाता खोलने के लिए बरकरार है. ऐसे में आम आदमी पार्टी ने पिछले दिनों स्थानीय मुद्दों को लेकर दुर्ग विधायक अरुण वोरा का निवास घेरा. इस घेराव को दौरान जब मीडिया ने अरुण वोरा से प्रदर्शन का कारण पूछा तो उन्होंने आप और बीजेपी पर निशाना साधते हुए सीएम भूपेश बघेल की तुलना भोले बाबा से कर दी. बस फिर क्या था जिस विपक्षियों को अरुण वोरा के इस बयान की जानकारी जैसे लगी माहौल गर्म हो गया.

क्यों अरुण वोरा ने दिया बयान : आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन के बाद जब अरुण वोरा और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच बात हो रही थी.उसी दौरान अरुण वोरा ने आम आदमी पार्टी के नेताओं को उनके घर के अंदर बने मंदिर में आने को कहा.अरुण वोरा ने कहा कि भोले बाबा के दर्शन कर लिजिए. लेकिन समस्याओं की सुलझाने की मांग को लेकर आप पार्टी के नेताओं ने अरुण वोरा की बात नहीं मानीं.इसके बाद जब मीडिया ने अरुण वोरा से सवाल किए तो वोरा ने कहा जिस तरह से भोले बाबा पूरे विश्व का कल्याण कर रहे हैं, उसी तरह छत्तीसगढ़ में सीएम भूपेश प्रदेश की जनता के हित में कार्य कर रहे हैं.

वो क्या करने आए थे. वो भी तो फोटो खिंचाने आए थे. हम तो काम करके फोटो खिंचा रहे हैं.वो तो बिना काम किए फोटो खिंचा रहे हैं. इसमें दिक्कत की बात नहीं है. मैंने उनसे कहा कि अंदर आईए सामने भोले बाबा का मंदिर है.जैसे हमारे भोले बाबा हैं वैसे हमारे प्रदेश में भूपेश बघेल के रूप में भोले बाबा हैं और वो सबका उद्धार करते हैं.जो उनके पास जाता है उन सबकी मांग वो पूरी करते हैं. अब क्या बचा है. सब वर्ग को तो उन्होंने दिया है. अब वो मंदिर में आने के लिए तैयार नहीं है. -अरुण वोरा, विधायक कांग्रेस

वहीं बीजेपी ने इस बयान की निंदा की है. बीजेपी के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने भी अरुण वोरा के इस बयान पर हमला बोला है.

अब चुनाव नजदीक है.टिकट पाने की लालसा में किसी को भी भगवान बना देंगे. -बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री बीजेपी

वहीं दुर्ग जिला के बीजेपी उपाध्यक्ष के मुताबिक अरुण वोरा ने सिर्फ टिकट फिक्स करने के लिए ऐसा कहा है.

बहुत शर्मनाक बयान विधायक अरुण वोरा जी का आया है.मुख्यमंत्री की तुलना भगवान शंकर जी के साथ कर रहे हैं, जिस मुख्यमंत्री की तुलना शंकर जी के साथ कर रहे हैं उनके पिता खुद बोलते हैं कि राम नहीं रावण को पूजा कीजिए, जिनके पिता यह बोलते हैं कि वैश्य क्षत्रिय और ब्राह्मण समाज को टिकट नहीं मिलनी चाहिए, उनकी तुलना आप शंकर भगवान के साथ कर रहे हैं. शंकर भगवान ने तो विष पीकर संसार को बचाया था, आप घर-घर शराब बांटकर अपना पेट भर रहे हैं.अरुण वोरा ने ये बयान सिर्फ अपनी टिकट फिक्स करने के लिए दिया है. -केएस चौहान, जिला उपाध्यक्ष बीजेपी

आप और जोगी कांग्रेस ने भी बोला तीखा हमला:बीजेपी के साथ-साथ जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ और आम आदमी पार्टी ने भी अरुण वोरा के बयान की आलोचना की है.युवा जोगी कांग्रेस के संभाग अध्यक्ष ईश्वर उपाध्याय के मुताबिक दुर्ग शहर विधायक अरुण वोरा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तुलना देवों के देव महादेव से किया है. जबकि मुख्यमंत्री के पिताजी हमेशा देवी देवताओं का अपमान करते आए हैं.

मुख्यमंत्री सनातन धर्म पर जो विचार रखते हैं वह सब जानते हैं, लेकिन मुख्यमंत्री की तुलना भगवान भोलेनाथ के साथ करना या अनुचित है. -ईश्वर उपाध्याय, संभाग अध्यक्ष, युवा जोगी कांग्रेस

दुर्ग विधायक अरुण वोरा ने भगवान भोलेनाथ की तुलना मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ किया है. महादेव देश के कल्याण के लिए विष पिया था, लेकिन वर्तमान के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लोगों को शराब पिला रहे हैं.तो दोनों की तुलना करना कांग्रेस के दुर्ग शहर विधायक की मानसिकता किस स्तर पर पहुंच चुकी है आप खुद ही तय कीजिए. -मेहरबान सिंह, आम आदमी पार्टी

Chhattisgarh United Kisan Morcha Protest: रायपुर में सयुंक्त किसान मोर्चा ने बघेल सरकार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन
Anukampa Sangh Strike Suspended: अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर 10 महीने से चल रहा धरना खत्म, सीएम बघेल ने दिया भरोसा, मिलेगी नौकरी
BJP Protest Against Congress: जांजगीर चांपा में बीजेपी का धरना प्रदर्शन, कांग्रेस सरकार को बदलने का लिया संकल्प !

कोई इंसान नहीं बन सकता भगवान :बीजेपी महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष दिव्या कलिहारी के मुताबिक क्या कोई इंसान भगवान बन सकता है. यदि नहीं तो अरुण वोरा को अपने बयान के लिए सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए. क्योंकि भगवान शिव जगत के पालनहार है. इसलिए कैसे कोई इंसान को भगवान शिव का दर्जा दे सकता है. बीजेपी के मुताबिक अरुण वोरा अपनी राजनीतिक विरासत को आगे ले जाने के लिए इस तरह का बयान दे रहे हैं.

Last Updated : Aug 11, 2023, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details