छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Fraud Of Lakhs: भिलाई में निवेश करने पर ज्यादा लाभ का झांसा देकर 13 लाख की ठगी

Fraud Of Lakhs भिलाई में फाइनेंस कंपनी में रुपये निवेश करने पर आर्थिक लाभ का झांसा देकर ठगी का मामला सामने आया है. ज्यादा लाभ देने का झांसा देकर एक शातिर ने सेक्टर-06 निवासी एक व्यक्ति से 13 लाख 447 रुपये की ठगी की है.Durg News

Fraud of lakhs on pretext of high profit
लाभ का झांसा देकर 13 लाख की ठगी

By

Published : Jul 21, 2023, 12:20 PM IST

दुर्ग:भिलाई में आर्थिक लाभ का झांसा देकर ठगी का मामला सामने आया है. आरोपी ने फाइनेंस कंपनी में रुपये निवेश करने पर आर्थिक लाभ का झांसा पीड़ित को दिया था. आरोपी के कहने पर शिकायतकर्ता ने जनवरी ले लेकर जून के बीच रुपये निवेश किए. जब रुपये वापस लेने की बारी आई, तो आरोपियों ने उसे घुमाना शुरू कर दिया. इसके बाद पीड़ित को अपने साथ ठगी होने का अहसास हुआ. जिसके बाद पीड़ित ने भिलाई नगर थाना में ठगी की शिकायत दर्ज कराई.

आर्थिक लाभ का दिया था झांसा: भिलाई नगर पुलिस ने बताया कि, एवेन्यु बी सेक्टर-6 निवासी गुलाब सोनकर (58) की शिकायत पर दीपक कुमार चौहान नाम के एक व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. शिकायतकर्ता ने फेसबुक पर आरोपित का नंबर देखा था. आरोपित ने खुद को उत्तर प्रदेश के का निवासी बताया और कहा कि वो धोलाखेड़ा चंडीगढ़ की दमन फाइनेंस कंपनी में काम करता है. आरोपित ने कहा कि यदि वह फाइनेंस कंपनी में रुपये निवेश करता है, तो उसे ज्यादा लाभ होगा.

करीब 13 लाख 447 रुपये की ठगी: आरोपित दीपक कुमार चौहान की बातों में आकर शिकायतकर्ता ने 04 जनवरी से 19 जून के बीच परिस्कृत चक्रवर्ती, अनिर्बान भट्टाचार्य और करुणा पाल के बैंक खातों में किस्तों में कुल 13 लाख 447 रुपये जमा करवाए. आरोपित ने दावा किया था छह महीने बाद उसे निवेश की गई राशि के साथ उसके लाभ के रुपये भी लौटाए जाएंगे. रुपये वापसी के समय जब शिकायतकर्ता ने आरोपित से संपर्क किया, तो आरोपित ने उसे आज कल की बात कहकर घुमाना शुरू कर दिया. अंत में उसने रुपये नहीं लौटाए.

Cyber Fraud In Bhilai: ऑनलाइन गेमिंग में पैसे लगाकर मोटे मुनाफे का दिया झांसा, दो महीने में जालसाजों ने प्रोफेसर से ठगे 61 लाख
Fraud By Posing As ED Officer: फर्जी ईडी अफसर बनकर चावल व्यापारी से की 2 करोड़ की ठगी, 9 जालसाज महाराष्ट्र से गिरफ्तार
Fraud by fake ED officers : फर्जी ईडी अधिकारी बनकर ठगी करने वाले अरेस्ट, मुंबई से दुर्ग ला रही है पुलिस

भिलाई नगर थाना में केस दर्ज: शिकायतकर्ता ने भिलाई नगर थाना में शिकायत कराई है. जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की है. भिलाई नगर पुलिस ने आरोपित से संपर्क करने की भी कोशिश की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details