India Bharat Row Updates: इंडिया गठबंधन से केंद्र सरकार घबरा गई, यदि कोई संगठन का नाम भारत रख लेगा तो क्या ये भारत का नाम भी बदल देंगे: भूपेश बघेल
India Bharat Row Updates इंडिया और भारत को लेकर मचे सियासी घमासान के बीच सीएम भूपेश बघेल ने मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि विपक्षी दलों के संगठन का नाम इंडिया है. जिससे केंद्र सरकार घबरा गई है. यदि कोई भारत नाम रख देगा, तो क्या ये भारत का नाम भी बदल देंगे." India alliance vs Bharat
इंडिया गठबंधन के बहाने सीएम बघेल का बीजेपी पर हमला
इंडिया गठबंधन के बहाने सीएम बघेल का बीजेपी पर हमला
दुर्ग:इंडिया और भारत पर मचे घमासान को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र की मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि विपक्षी दलों ने अपने संगठन का नाम इंडिया रखा है. जिससे केंद्र सरकार घबरा गई है.
इंडिया बनाम भारत:सीएम भूपेश ने कहा कियदि कोई अपने संगठन का नाम भारत रख देगा, तो क्या ये भारत का नाम भी बदल देंगे. देश में एक राजनीतिक दल भी है, जिसे आप कहा जाता है. तो क्या आप कहना भी बंद कर देंगे. नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार विपक्ष के इंडिया गठबंधन से पूरी तरह घबराई हुई है. इसी वजह से संविधान में संशोधन कर रहे हैं, जो की अजीब बात है.
संविधान से इंडिया शब्द हटाने पर चर्चा: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी पार्टियों ने अपना एक नया संगठन बनाया है. जिसका नाम I.N.D.I.A. रखा गया है. अब केंद्र सरकार देश में जहां-जहां इंडिया नाम का उपयोग होता है. उसके लिए संविधान में संशोधन कर इंडिया शब्द हटाने पर चर्चा कर रही है.
सीएम भूपेश ने कहा कहीं ये बातें: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पाटन के मर्रा गांव में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे. वहां उन्होंने संत विनोबा भावे कृषि महाविद्यालय का लोकार्पण किया. यह कॉलेज करीब 12 करोड़ रुपयों की लागत से 82 एकड़ जमीन में बनाई गई है. जहां कृषि शिक्षा और अनुसंधान कार्य के लिए स्मार्ट क्लास रूम, वाई-फाई एवं इंटरनेट प्रयोगशालाएं, पुस्तकालय, खेलकूद, जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है. सीएम भूपेश बघेल ने इस दौरान टिशू कल्चर प्रयोगशाला का भी उद्घाटन किया. शिक्षक दिवस पर आयोजित इस सम्मान समारोह में सीएम भूपेश बघेल ने पाटन के स्कूलों के सैकड़ों गुरुजनों सहित किसानों को भी प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया.