छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Uproar Outside Jamul police station: दो पक्षों का विवाद पहुंचा थाने, पुतला दहन के दौरान थानेदार पर डाला मिट्टी का तेल !

Durg News भिलाई के जामुल थाने में थानेदार ने उस पर मिट्टी का तेल डालकर जलाकर मारने की कोशिश का आरोप लगाया है. दो पक्षों के विवाद के बाद रिपोर्ट दर्ज करने को लेकर दोनों पक्ष थाने पहुंचे जहां बड़ा हंगामा हो गया. bhilai news

Uproar Outside Jamul police station
थानेदार पर डाला मिट्टी का तेल

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 25, 2023, 10:01 AM IST

Updated : Aug 25, 2023, 10:21 AM IST

थानेदार पर डाला मिट्टी का तेल

दुर्ग:गुरुवार शाम को दुर्ग जिले के जामुल थाने में बवाल मच गया. भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जामुल थाने का घेराव कर दिया. इस दौरान सीएम का पुतला दहन करने की कोशिश की गई. तभी थानेदार पर भी मिट्टी का तेल आ गिरा. इसके बाद स्थिति और गंभीर हो गई. खुद पर मिट्टी का तेल गिरने से कुछ देर के लिए थानेदार याकुब मेमन भी हक्का बक्का हो गए. थानेदार ने उस पर मिट्टी का तेल डालकर मारने की कोशिश करने का आरोप लगाया.

क्या है मामला:भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश बिजीपुरिया ने बताया कि उनके कार्यकर्ता आम्रपाली कॉलोनी में रहते हैं. रात को खाना खाने के बाद टहल रहे थे. उसी दौरान कुछ लोग आए, उनके साथ लूट की और पुरानी रंजिश का हवाला देते हुए मारपीट की. भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि आरोपी का नाम रोहन अग्रवाल है और वह कांग्रेस कार्यकर्ता है. भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि शिकायत के बाद भी पुलिस आरोपी को बचाने की कोशिश कर रही है. उसके खिलाफ केस दर्ज नहीं किया जा रहा है बल्कि उसे बचाने की कोशिश की जा रही है.

थाने के सामने क्यों हुआ बवाल:आरोपी पर कार्रवाई को लेकर भाजपा नेता और कार्यकर्ता जामुल थाने पहुंचे और हंगामा करने लगे.भाजपाइयों ने आरोप लगाया कि पुलिस रिपोर्ट लिखने की बजाय आरोपी का पक्ष ले रही है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर आरोपी को काउंटर रिपोर्ट लिखवाने के लिए उकसाने का आरोप लगाया.

रात को कॉलोनी वाले रिपोर्ट लिखवाने थाने गए तो रिपोर्ट नहीं लिखी जा रही थी, मैंने रात को थाने में फोन किया तब जाकर रिपोर्ट लिखवाई गई. रिपोर्ट लिखने के बाद कार्रवाई भी नहीं हुई. नामजद शिकायत के बाद भी मुजरिम को थाने में बुलाकर काउंटर रिपोर्ट लिखाने का दबाव बना रहे हैं-बृजेश बिजीपुरिया- भाजपा जिला अध्यक्ष

फिर क्या हुआ:भाजपा कार्यकर्ता जय श्री राम के नारे लगाने लगे. कार्यकर्ता रिपोर्ट लिखने को लेकर पुलिस पर दबाव बनाने लगे. इस दौरान सीएम का पुतला दहन करने की कोशिश की गई. तभी झूमाझटकी में मिट्टी का तेल थानेदार पर गिरा.

भाजयुमो और बीजेपी कार्यकर्ता प्रदर्शन करने आए थे. थाने के सामने सीएम का पुतला दहन का प्रयास किया गया. इसे रोकने की कोशिश की गई तो पुलिस वालों पर मिट्टी का तेल डाल दिया. मुझे भी मारने की कोशिश की गई. मुझ पर भी मिट्टी का तेल डाला. -याकुब मेमन, टीआई

TS Singhdeo Taunt From ED Action : ईडी की कार्रवाई से टीएस सिंहदेव का तंज, टारगेटेड तरीके हो रही है कार्रवाई, नवंबर में जनता अदालत सुनाएगी फैसला
Vinod Verma Attacks On ED Raid : भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा का दावा- ईडी ने मेरे घर पर डाली डकैती, सीएम ने बताया- भाजपा की बौखलाहट, रमन सिंह ने भी किया पलटवार
Knife attack on girl in Dhamtari: धमतरी में घर में घुसकर युवती से गाली-गलौज के बाद चाकूबाजी, दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने क्या बताया: एडिशनल एसपी संजय ध्रुव ने बताया कि आम्रपाली कॉलोनी में दो पक्षों में विवाद हुआ था. विवाद के बाद केस दर्ज करने को लेकर स्थानीय पार्षद और कुछ लोग थाने पहुंचे थे. कार्रवाई से अंतुष्ट होने के बाद थाने के सामने हंगामा हुआ. पुलिस अधिकारियों के समझाने के बाद और वैधानिक कार्रवाई के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ. इस दौरान पुतला दहन करने की कोशिश की गई, इस दौरान छीना झपटी के दौरान पुलिस वालों पर भी मिट्टी का तेल गिरा. इसकी भी जांच की जा रही है.

पुतला दहन के दौरान झूमाझटकी के दौरान कुछ मिट्टी का तेल पुलिस वालों पर गिरा, प्राथमिक जांच में इंटेनशन क्लियर नहीं है. ये आंदोलन का एक पार्ट है. इसकी भी जांच की जा रही है-संजय ध्रुव, एडिशनल एसपी

एक तरफ थानेदार ने भाजपाइयों पर मिट्टी का तेल डालने का आरोप लगाया है तो दूसरी तरफ भाजपाइयों ने आरोपी पर कड़ी कार्रवाई नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. बहरहाल पूरा मामले में जांच जारी है. देखना होगा कि आगे क्या होता है.

Last Updated : Aug 25, 2023, 10:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details