दुर्ग: शिवनाथ नदी में मंगलवार को डूबी 5वीं लड़की का शव बरामद कर लिया गया है. एसडीआरएफ की टीम और लोकल मछुआरों ने 5 किलोमीटर दूर बेलोदी में बच्ची का शव बरामद किया है. शव पुलिस को सौंप दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
Durg News: शिवनाथ नदी में डूबी लड़की का शव मिला, 5 किलोमीटर दूर बेलोदी में मिली डेडबॉडी - Chhattisgarh news
Durg News दुर्ग में मंगलवार को शिवनाथ नदी में डूबी बच्ची का शव मिल गया है. 5 किलोमीटर नदी में झाड़ियों में बच्ची का शव फंसा हुआ था.Car fell in river in Chhattisgarh
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Sep 8, 2023, 10:44 AM IST
|Updated : Sep 8, 2023, 11:11 AM IST
घटनास्थल से 5 किलोमीटर दूर मिला बच्ची का शव: डूबी हुई बच्ची की तलाश गोताखोरों ने नदी में जारी रखी. शनिवार सुबह मछुआरों ने बेलोदी गांव के पास बच्ची का शव झाड़ियों से बरामद किया. पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. आशंका जताई जा रही है कि गाड़ी के नदी में गिरने के बाद खिड़की का कांच टूटने से बच्ची नदी में गिरने के बाद बह गई.
हादसे में 2 परिवार खत्म:इस दर्दनाक हादसे में 2 परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. गाड़ी के ड्राइवर का नाम ललित साहू था. महिला का नाम तामेश्वरी देशमुख था और तीनों उसी की लड़की थी. ललित साहू, तामेश्वरी देशमुख और उसकी तीनों बच्चियों को लेकर दुर्ग के किसी ढाबे पर खाना खाने गया था. जहां से वापसी के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया.