छत्तीसगढ़

chhattisgarh

By

Published : Jan 17, 2021, 3:22 PM IST

Updated : Jan 17, 2021, 4:14 PM IST

ETV Bharat / state

बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट पर दुर्ग जिला प्रशासन

बालोद में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद शासन-प्रशासन अलर्ट पर है. सीमावर्ती जिला दुर्ग में कलेक्टर ने आदेश जारी कर अधिकारियों को सभी पोल्ट्री फार्म में जांच करने को कहा है.

bird flu ALERT
बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट

दुर्ग:छत्तीसगढ़ के बालोद में बर्ड फ्लू का पहला केस मिलने के बाद सीमावर्ती जिला दुर्ग में कलेक्टर ने अलर्ट जारी किया है. जिले के तमाम पोल्ट्री फॉर्म को अलर्ट रहने को कहा गया है. साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया है कि पोल्ट्री फार्म जाकर जांच की जाए और पूरी सावधानियां बरती जाए.

बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट

दुर्ग कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने कहा कि बालोद जिला दुर्ग जिला का सीमावर्ती जिला है. इस वजह से सावधानी बरतते हुए जिले के तमाम पोल्ट्री फॉर्म को अलर्ट किया गया है. वहीं पोल्ट्री फार्म में मुर्गियों की मौत होने पर जिला प्रशासन को जानकारी देने को कहा गया है. हालांकि, अभी तक दुर्ग जिले में एक भी बर्ड फ्लू के केस नहीं मिले हैं.

पढ़ें-बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद हाई अलर्ट पर प्रशासन

छत्तीसगढ़ में बर्ड फ्लू की एंट्री

बता दें कि बालोद मेंबर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद शासन-प्रशासन अलर्ट पर है. गिधाली गांव के जीएस पोल्ट्री फॉर्म में 210 मुर्गियों की मौत के बाद 5 मुर्गियों का सैंपल टेस्ट के लिए भेजा गया था. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद छत्तीसगढ़ वेटरनरी एंड सर्विसेज के एडिशनल डायरेक्टर ने गिधाली गांव का दौरा किया. इस दौरान संक्रमित पॉल्ट्री फार्म से 1 किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी पोल्ट्री फॉर्म और घरों में पाली जाने वाली मुर्गियों का सर्वे किया गया. इसमें 175 देशी मुर्गियां, 10 हजार पॉल्ट्री फार्म की मुर्गियां और 32 कबूतरों को नष्ट किया गया.

Last Updated : Jan 17, 2021, 4:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details