दुर्ग :भिलाई 3 एसडीएम और तहसील दफ्तर में फंदे से लटका हुआ पंच का शव मिला है. शव की जानकारी जैसे ही पुलिस को हुई,पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतारकर पंचनामा करवाया.शव की शिनाख्त अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के बागडूमर गांव के पंच सुखीराम रावत के तौर पर की गई.
मौत के कारण का पता लगा रही पुलिस :मृतक सुखीराम रावत अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के बागडूमर गांव में वार्ड क्रमांक 13 का पंच था . जो अपने ही गांव के पंच गोवर्धन टंडन के साथ गुरुवार को एसडीएम ऑफिस में पेशी के लिए आया था. पेशी के बाद दूसरे पंच अपने गांव लौट गए थे.वहीं सुखीराम का शव एसडीएम दफ्तर के बाउंड्रीवाल में शुक्रवार सुबह लटका मिला. सुखीराम की मौत कैसे हुई इस बारे में पुलिस पता लगा रही है. शव की शिनाख्ती के बाद पुलिस ने पंच के परिजनों को जानकारी दे दी .लेकिन परिजन इस बात को लेकर आक्रोशित थे कि उनके पहुंचने से पहले शव को क्यों फंदे से उतारा गया.