दुर्ग:लॉकडाउन खत्म होने के बाद शुक्रवार से जिले के सभी बाजारों में दुकानें खुलने पर सहमति बन गई है. जिला प्रशासन और व्यापारियों के बीच सुबह 11 से शाम 7 बजे तक दुकानें खुली रखने पर सहमति बनी है. इसमें बाजार की सभी दुकानें जैसे रेडिमेड, शू शो-रूम, कपड़ा, बर्तन, ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक्स, हार्डवेयर, किराना, प्रोविजन, सहित अन्य दुकानें शामिल रहेंगी. वहीं सब्जी, चिकन, मटन, सहित दूध आदि के स्टोर्स सुबह 5 से दोपहर 12 बजे तक खोले जाएंगे.
कलेक्टर के जारी आदेश के मुताबिक रेस्टारेंट और होटल में खाना के लिए सुबह 10 बजे से रात 8 बजे का समय निर्धारित किया गया है. वहीं रेस्टारेंट और होटल से होम डिलवरी के लिए रात 8 से 10 बजे तक समय निर्धारित किया गया है. इसी प्रकार ठेले पर बेचने वाले खाद्य सामग्री के लिए सुबह 6 से 9 बजे और शाम 5 से 8 बजे तक समय निर्धारित किया गया है.
आदेश का पालन नहीं करने पर दुकानें सील