दुर्ग: ऑक्सीजन कंपनी के संचालक अब महामारी को भी कमाई का अवसर बनाने में लग गए हैं. अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति करने वाली अतुल ऑक्सीजन कंपनी निर्धारित कीमत से ज्यादा दर पर सिलेंडर की बिक्री कर रही है. इसकी शिकायत खाद्य और औषधि विभाग की टीम से की गई थी. शिकायत के बाद जांच टीम कंपनी पहुंची. जहां कंपनी के संचालक और कर्मचारियों ने जांच टीम के साथ हाथापाई की. फिलहाल जांच टीम ने जामुल थाने में FIR दर्ज कराई है.
दरअसल, ड्रग इंस्पेक्टर बृजराज सिंह, ईश्वरी नारायण सिंह और विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ औद्योगिक क्षेत्र हाउसिंग बोर्ड पहुंचे थे. जहां अधिकारियों को जानकारी मिली कि कंपनी में निर्धारित से ज्यादा कीमत पर सिलेंडर की बिक्री की जा रही है. ऑक्सीजन के एक सिलेंडर की कीमत 137 रुपये निर्धारित है, लेकिन कंपनी संचालक उसे 200 रुपये से लेकर 210 रुपये तक में बेच रहा था. जांच शुरू की गई तो वहां लगी मशीनरी के सामान और एक्सपायरी डेट के सिलेंडर मिले. साथ ही जांच टीम को कुल 17 बिंदुओं पर अनियमितता मिली.
कांकेर: ऑक्सीमीटर से जांचा जा रहा ऑक्सीजन लेवल, घर-घर पहुंच रहे AAP के कार्यकर्ता
कंपनी संचालक और कर्मचारियों पर मारपीट का आरोप