दुर्गः भिलाई टाउनशिप और पटरी पार क्षेत्र के रहवासी इन दिनों गंदा पानी पीने को मजबूर हैं. यहां भिलाई स्टील प्लांट में काम करने वाले कर्मचारी भी रहते हैं. पिछले एक महीने से इन क्षेत्र के लोगों को गंदा पानी सप्लाई किया जा रहा है. पानी की समस्या से जूझते लोगों में अब नराजगी देखी जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि भिलाई स्टील प्रबंधन इस समस्या का समाधान नहीं कर रहा है. जिससे रहवासी गंदा पानी पीने को मजबूर हैं.
साफ पानी की सप्लाई नहीं हुई तो करेंगे आंदोलन-कांग्रेस
भिलाई के रहवासियों की समस्या को देखते हुए, दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल, भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव और दुर्ग के कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भुरे ने साफ पानी आपूर्ति करने का निर्देश दिया था. बावजूद इसके BSP प्रबंधन की लापरवाही लगातार जारी है. इधर टाउनशिप के रहवासी गंदा पानी पीने की वजह से टाइफाइड और पीलिया जैसी गंभीर बीमारियों का शिकार हो रहे हैं. इस स्थिति को देखते हुए युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ने निगम और भिलाई स्टील प्रबंधन को चेतावनी दी है. उनका कहना है कि अगर इसका समाधान नहीं हुआ तो वह जल सत्याग्रह और आंदोलन करेंगे.