छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भिलाई के टाउनशिप में हो रही गंदे पानी की सप्लाई, बीमारी का खतरा बढ़ा - भिलाई टाउनशिप में गंदा पानी की सप्लाई

दुर्ग के टाउनशिप और पटरी पार क्षेत्र के रहवासी इन दिनों गंदा पानी पीने को मजबूर हैं. पिछले एक महीने से क्षेत्र में गंदे पानी की सप्लाई की जा रही है. जिसकी वजह से लोग टाइफाइड, पीलिया जैसी गंभीर बीमारियों का शिकार हो रहे हैं.

गंदे पानी की आपूर्ति , Getting dirty water supply
भिलाई टाउनशिप में गंदे पानी की सप्लाई

By

Published : May 7, 2021, 5:26 PM IST

दुर्गः भिलाई टाउनशिप और पटरी पार क्षेत्र के रहवासी इन दिनों गंदा पानी पीने को मजबूर हैं. यहां भिलाई स्टील प्लांट में काम करने वाले कर्मचारी भी रहते हैं. पिछले एक महीने से इन क्षेत्र के लोगों को गंदा पानी सप्लाई किया जा रहा है. पानी की समस्या से जूझते लोगों में अब नराजगी देखी जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि भिलाई स्टील प्रबंधन इस समस्या का समाधान नहीं कर रहा है. जिससे रहवासी गंदा पानी पीने को मजबूर हैं.

भिलाई टाउनशिप में गंदे पानी की सप्लाई

साफ पानी की सप्लाई नहीं हुई तो करेंगे आंदोलन-कांग्रेस

भिलाई के रहवासियों की समस्या को देखते हुए, दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल, भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव और दुर्ग के कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भुरे ने साफ पानी आपूर्ति करने का निर्देश दिया था. बावजूद इसके BSP प्रबंधन की लापरवाही लगातार जारी है. इधर टाउनशिप के रहवासी गंदा पानी पीने की वजह से टाइफाइड और पीलिया जैसी गंभीर बीमारियों का शिकार हो रहे हैं. इस स्थिति को देखते हुए युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ने निगम और भिलाई स्टील प्रबंधन को चेतावनी दी है. उनका कहना है कि अगर इसका समाधान नहीं हुआ तो वह जल सत्याग्रह और आंदोलन करेंगे.

दुर्ग में पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से शहरवासियों को हो रही पानी की समस्या

जल्द समस्या होगी दूर- बीएसपी प्रबंधन

गंदे पानी की आपूर्ति की शिकायतों के बाद BSP प्रबंधन ने एक सप्ताह में गंदे पानी की आपूर्ति को ठीक करने का दावा किया था. दावा किए एक महीने से अधिक हो गया. लेकिन अब तक व्यवस्था ठीक नहीं हो पाई है. युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद शाहिद ने बीएसपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के साथ-साथ टाइफायड के मरीज की भी संख्या बढ़ रही है. उधर बीएसपी प्रबंधन इस समस्या को जल्द दूर करने की बात कह रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details