छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग: दिग्विजय सिंह ने मोतीलाल वोरा के परिवार से की मुलाकात

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह दुर्ग पहुंचे. उन्होंने स्वर्गीय मोतीलाल वोरा के परिवार से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया. उन्होंने मोतीलाल वोरा के कामों को याद किया और श्रद्धांजलि अर्पित की.

congress leader Motilal Vora
दिग्विजय सिंह ने स्व मोतीलाल वोरा के परिवार से की मुलाकात

By

Published : Dec 27, 2020, 4:25 PM IST

Updated : Dec 27, 2020, 7:49 PM IST

दुर्ग: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह रविवार को दुर्ग पहुंचे. दिग्विजय सिंह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा के निधन के बाद उनके परिवार से मिलने पहुंचे. उन्होंने पद्मनाभपुर स्थित वोरा निवास में दिवंगत मोतीलाल वोरा को श्रद्धांजलि अर्पित की.

मोतीलाल वोरा के परिवार से मिले दिग्विजय सिंह

राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के साथ प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव,गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू भी अरुण वोरा के निवास पहुंचे. दिग्विजय सिंह ने वोरा परिवार के सदस्यों को ढांढस बंधाया. उन्होंने मोतीलाल वोरा के कामों को याद किया और कहा कि हर पिता अपने बच्चों के लिए कोई न कोई विरासत छोड़ कर जाता है. वोरा जी ने अपने राजनीतिक जीवन में मित्र बहुत बनाए हैं. उनका कोई दुश्मन नहीं है और इसी विरासत को वोरा परिवार को आगे बढ़ाना चाहिए.

दिग्विजय सिंह का बीजेपी पर हमला

राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने भूपेश सरकार के 2 साल के कार्यकाल पूरे होने पर उन्होंने सरकार को बधाई दी. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के हिन्द स्वराज की कल्पना को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साकार किया है. यही वजह है कि आज किसान और मजदूर खुश हैं. पूरे देश में मंदी आने के बाद भी छत्तीसगढ़ इससे अछूता रहा और यहां की जीडीपी बढ़ी है. ये यहां की सरकार के कामों का ही परिणाम है.

पढ़ें-याद रहेंगे बाबूजी: अमिट स्मृतियां छोड़ पंचतत्व में विलीन हुए राजनीति के 'मोती'

'नीतीश कुमार भी करेंगे बीजेपी से किनारा'

कृषि बिल पर उन्होंने केंद्र सरकार को कोसते हुए कहा कि जब पूरे देश में इस बिल का विरोध है तो मोदी जी इस कानून को वापस क्यों नहीं ले लेते? आखिर इस कानून में ऐसा क्या है जिसके लिए केंद्र सरकार किसानों की मांगों के सामने झुकना नहीं चाहती? एनडीए से अलग होते दलों के बारे उन्होंने कहा कि भाजपा का चाल चरित्र करीब से जान लेने के बाद समर्थन करने वाले दल उनसे दूरी बना लेते है. जिस तरह शिवसेना और अकाली दल भाजपा से अलग हुए हैं, भविष्य में नीतीश कुमार भी बीजेपी से किनारा कर लेंगे.

Last Updated : Dec 27, 2020, 7:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details