छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Dial 112 Team Attacked : डायल 112 टीम पर तलवार से हमला,आरोपी गिरफ्तार - Bhilai Crime News

भिलाई के वैशाली नगर क्षेत्र में एक बदमाश ने डायल 112 की टीम पर ही हमला कर दिया. आरोपी एक शख्स का हाथ में तलवार लेकर पीछा कर रहा था.जब पुलिस ने उसे रोका तो उल्टा टीम पर ही आरोपी ने हमला बोल दिया.

Dial 112 Team Attacked
डायल 112 टीम पर तलवार से हमला

By

Published : Jun 21, 2023, 1:57 PM IST

भिलाई : वैशाली नगर थाना क्षेत्र में एक बदमाश ने डायल 112 की टीम पर हमला कर दिया. आरोपी तलवार लेकर एक व्यक्ति को मारने के लिए दौड़ा रहा था. वह व्यक्ति जान बचाने के लिए भाग रहा था और भागते-भागते ही उसने डायल 112 पर फोन किया. इसकी सूचना मिलते ही वैशाली नगर थाने की डायल 112 की टीम तुरंत रामनगर कब्रिस्तान के पास पहुंच गई. लेकिन पुलिस को देखकर आरोपी रुका नहीं, बल्कि शख्स को जान से मारने के लिए तेजी से भागने लगा.इस दौरान जब 112 की टीम ने उसे रोका तो उसने तलवार से वाहन पर तलवार मारा.

क्या है पूरी घटना :सीएसपी निखिल रखेचा के मुताबिक ''डायल 112 को सूचना मिली की थानू यादव हाथ में तलवार लेकर रामनगर कब्रिस्तान के पास एक व्यक्ति को दौड़ा रहा है.सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची.पुलिस ने देखा कि थानू यादव एक व्यक्ति का हाथ में तलवार लेकर पीछा कर रहा है. इस दौरान जब पुलिस की टीम ने थानू को रोकने की कोशिश की तो उसने सिपाही विजय नाग और ड्राइवर को मारने की कोशिश की.आरोपी ने गाड़ी की कांच पर तलवार से हमला किया.जिसमें ड्राइवर को चोट आई.फिर वो चंद्रा मौर्या टॉकिज के अंडर ब्रिज से होता हुआ भाग गया.''

Raipur News: लूट की घटना को अंजाम देने वाले एक हिस्ट्रीशीटर सहित 3 आरोपी गिरफ्तार
नशेड़ी बेटी ने की पिता की हत्या, पिता पर गंदी नीयत रखने का लगाया आरोप
Raipur News: राजधानी में लुटेरी लड़कियों का भयंकर आतंक

नशे में होने के कारण पकड़ाया आरोपी :पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए उसके पीछे भागी.जो सेक्टर 4 एरिया में जमीन पर पड़ा हुआ मिला.नशे में होने के कारण आरोपी रास्ते में ही बेहोश हो गया था. इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ा,जिसे सिर में चोट लगने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया.आरोपी के खिलाफ पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा, तोड़फोड़ और आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details