दुर्ग:जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर प्रशासन एहतियात बरत रहा है. ऑनलाइन होम डिलीवरी ब्वॉय, स्ट्रीट वेंडर्स और बाहर से आने वाले मजदूरों के लिए पावर हाउस रेलवे स्टेशन में टेस्टिंग की जा रही है. गुरुवार को 54 लोगों के सैंपल लिए गए. इस दौरान सभी की कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
डिलीवरी ब्वॉय की कोरोना जांच
नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी प्रवीण सार्वा ने बताया कि पावर हाउस रेलवे स्टेशन में 3 पालियों में सैंपल लिया जा रहा है. प्रथम पाली में सुबह 6 से 11 बजे तक, द्वितीय पाली में सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक और तृतीय पाली में दोपहर 3 से शाम 7 बजे तक सैंपलिंग की जा रही है. गुरुवार को कैंप में टोटल 54 सैंपल लिए गए, जिसमें से 49 डिलीवरी ब्वॉय ने अपनी जांच कराई. सभी लोगों की रैपिड एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 19 लोगों के टू नॉट सैंपल लिए गए है.