दुर्ग: खुर्सीपार क्षेत्र के रहने वाले एक बच्चे की गहरे खदान में भरे पानी में डूबने से मौत हो गई है. पुलिस मौके पर पहुंच शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पूरा मामला भिलाई थाने के हथखोज गांव पास की है.
खदान में डूबने से बच्चे की मौत बता दें कि मृतक प्रवीण कुमार मेश्राम खुर्सीपार से अपने दोस्तों के साथ हथखोज स्थित खदान पर नहाने आया था. उसी बीच खदान में प्रवीण अचानक गहराई में जा गिरा, जिससे वह बाहर नहीं आ पाया और उसकी पानी के अंदर डूबने से मौके पर ही मौत हो गई.
SDRF की टीम ने निकाला शव
घटना के बाद दोस्तों ने इसकी सूचना परिवार वालों को और पुलिस को दी. SDRF की टीम शव को बाहर निकाली और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. वहीं परिवार वाले इस घटना के बाद गहरे सदमे में हैं.
पढ़ें : VIDEO: ये कैसी बर्बरता! हादसे के बाद चालक को पीट-पीटकर मार डाला
जांच में जुटी पुलिस
पूरे मामले में पुलिस ने आशंका जताई है कि मकतूल और उसके दोस्त मोबाइल में टिक टॉक वीडियो बना रहे थे तभी मृतक और उसका एक दोस्त 25 फिट गहरे पानी में चले गए और डूबने से उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.