दुर्ग: जिले में सिस्टम की शर्मनाक तस्वीर सामने आई है. यहां कई घंटों तक एक बुजुर्ग का शव खुले में पड़ा रहा. लेकिन न तो स्वास्थ्य विभाग और न ही पुलिस विभाग ने इसमें समय रहते तत्परता नहीं दिखाई. जिसकी वजह से खुले में पड़े उस बुजुर्ग के शव को कुत्तों ने नोच डाला.
बताया जा रहा है कि यह शव एक बुजुर्ग रिक्शा चालक का था. मृतक की शिनाख्त आपापुरा निवासी विष्णु निषाद के रूप में हुई है. बुजुर्ग का शव बिजली ट्रांसफर्मर के नीचे पड़ा था. पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विष्णु निषाद की मौत के कारणों का पता चल पाएगा.
पढ़ें:रायगढ़: संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
हार्ट अटैक से मौत की आशंका