दुर्ग:पुलिस से जानकारी के अनुसार दुर्ग पोलसायपारा निवासी ज्ञानचंद लेखवानी (56) अपनी पत्नी वंदना लेखवानी (45 साल) के साथ स्कूटी से राजनांदगांव गए थे. वहां उनके परिचित के यहां संगीत कार्यक्रम था. जहां से दोनों पति-पत्नी प्रोग्राम में शामिल होने के बाद राजनांदगांव से दुर्ग की ओर आ रहे थे. रात 12.30 बजे जैसे ही वो लोग शिवनाथ ओवर ब्रिज के ऊपर पहुंचे. कार जिसका नंबर CG 07 BF 5195 ने उन्हें सामने से टक्कर मार दी. कार की टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों पति पत्नी करीब 300 मीटर तक घसीटते चले गए और ब्रिज के साइड वॉल से टकरा गए. Husband wife died in road accident in Durg
Bilaspur News मकान में मिली टीचर की लाश, सिर पर चोट के निशान
घटना के बाद कार सवार फरार:देर रात हुई घटना के बाद कार सवार हादसे के तुरंत बाद कार छोड़कर वहां से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलगांव पुलिस मौके पर पहुंची. दंपती को इलाज के अस्पताल भेजा गया. जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच कर रही हैं. फरार कार सवार की तलाश की जा रही है. Case like Delhi Kanjhawala in Durg
जूते चप्पल की दुकान चलाते थे ज्ञानचंद:ज्ञानचंद लेखवानी की दुर्ग में जूते चप्पल की दुकान थी. उनके दो बेटे और एक बेटी है. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
कार और स्कूटी में जबरदस्त टक्कर: टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार और स्कूटी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. कार का सामने का हिस्सा पूरी तरह डेमेज हो गया है. टक्कर के बाद कार का एयरबैग खुल गया जिससे कार सवार लोग बच गए.