दुर्ग: जिले में दो मासूम बच्चियों को अवैध तरीके से अपने पास रखकर शारीरिक शोषण करने वाले दंपति समेत एक महिला को मोहना नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों पर बच्चियों का शारीरिक प्रताड़ना समेत लैंगिक अपराध के आरोप साबित हुए हैं.
तीनों आरोपी सरकारी नौकरी में पदस्थ हैं. इनमें राजेय देशमुख रेलवेकर्मी, पत्नी गायत्री देशमुख नर्स और उसकी बहन राजनांदगांव के एक निजी बैंक में नौकरी करती है.
बच्चियों से जुड़ी जानकारी की तलाश करने पर सामने आया कि छोटी बच्ची को दंपति ने महज 6 महीने पहले अनैतिक तरीके से अपने कब्जे में लिया था. जबकि बड़ी बच्ची जब एक दिन की थी तब से उसे 50 रुपए के स्टाम्प पेपर पर लिखा-पढ़ी कर अपने पास लेकर आए थे. पुलिस इस मामले को बाल तस्करी के मामले से जोड़कर उच्च स्तरीय जांच कर रही है.