छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग : गर्मी से पहले का 'ट्रेलर', 2 दिन से जल आपूर्ति ठप - protest in Durg Municipal Corporation

दुर्ग के 60 वार्डों में पानी की समस्या को लेकर भाजपा पार्षद और निर्दलीय पार्षदों ने मिलकर निगम का घेराव किया. पार्षदों ने चेतावनी दी है कि यदि गुरुवार तक समस्या का हल नहीं होता है, तो वे उग्र प्रदर्शन करेंगे.

Councilors protested on demand for water in durg
दुर्ग

By

Published : Feb 24, 2021, 7:31 PM IST

Updated : Feb 24, 2021, 8:15 PM IST

दुर्ग : शहर में पिछले 2 दिनों से पानी की समस्या से रहवासी जूझ रहे हैं. शहर के 60 वार्डो में यह समस्या बनी हुई है. लोग पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं. निगम के भाजपा पार्षद और निर्दलीय पार्षदों ने मिलकर दुर्ग नगर-निगम का घेराव किया.

2 दिन से जल आपूर्ति ठप

दो दिन पहले 24 एमएलडी फिल्टर प्लांट के मेंटेनेंस के लिए पानी की सप्लाई बंद की गई थी. निगम प्रशासन ने टैकरों के माध्यम से लोगों को पानी की सप्लाई करने की बात कही थी. लगभग 50 टैंकरों से पानी की सप्लाई की जानी थी. लेकिन वार्डों में 5 टैंकर भी उपलब्ध नहीं कराए गए. गुस्साए पार्षदों ने नगर-निगम का घेराव किया. जमकर नारेबाजी करते हुए मटके भी फोड़े.

नक्सल समस्या से निपटने भूपेश सरकार के बजट से क्या है उम्मीदें, जानें

जनता की स्थिति बदहाल
महापौर के नहीं मिलने पर पार्षदों ने उनके कक्ष के बाहर दरवाजे पर ही अपना ज्ञापन चिपका दिया. पार्षदों ने चेतावनी दी है कि यदि गुरुवार तक समस्या का हल नहीं होता है, तो वे उग्र प्रदर्शन करेंगे. नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि महापौर, विधायक को खुश करने और उनके साथ फीता काटने में व्यस्त हैं. उन्हें जनता की तकलीफों का अहसास नहीं है. महापौर के कुप्रशासन की वजह से ही शहर की जनता बदहाल स्थिति में है.

Last Updated : Feb 24, 2021, 8:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details