दुर्ग:छत्तीसगढ़ के दुर्ग में कोरोना से जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों की याद में कोरोना वॉरियर पार्क बनाया गया(Corona Warrior Park in durg). छत्तीसगढ़ में पुलिस जवानों की याद में बने पहले पार्क का उद्घाटन रविवार को दुर्ग रेंज के आईजी विवेकानंद सिन्हा ने किया. उद्घाटन समारोह में पुलिसकर्मियों ने 50 पौधे भी रोपे. इसके अलावा जिन पुलिसकर्मियों ने कोरोना से जान गंवाई, उनके परिजनों को बुलाकर नीम का पौधा भेंट किया गया. इस मौके पर एसपी प्रशांत ठाकुर, एडिशनल एसपी संजय ध्रुव समेत तमाम पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.
छत्तीसगढ़ में दुर्ग इलकौता जिला है. जहां पर कोरोना से जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों की याद में कोरोना वॉरियर्स पार्क बनाया गया है. बता दें कि कोरोना महामारी से पिछले साल यानी 2020 में जिले में 3 पुलिसकर्मियों की जान गई थी. इसमें इंदू साहू, फूलचंद भुआर्य और नरेश सोनी शामिल थे. वहीं साल 2021 में 3 जवानों की मौत कोरोना से हुई है. इसमें शिवबोधन यादव, ए प्रकाश दास और भगवान दास शामिल है. इसके अलावा अब तक 391 पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं.