छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना से जिन पुलिसकर्मियों ने गंवाई जान, उनकी याद में बना कोरोना वॉरियर पार्क

दुर्ग में कोरोना से जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों की याद में कोरोना वॉरियर पार्क(Corona Warrior Park in durg ) बनाया गया. रविवार को दुर्ग रेंज के आईजी विवेकानंद सिन्हा ने पार्क का उद्घाटन किया.

Corona Warrior Park
कोरोना वॉरियर पार्क

By

Published : Jun 6, 2021, 10:05 PM IST

Updated : Jun 6, 2021, 10:46 PM IST

दुर्ग:छत्तीसगढ़ के दुर्ग में कोरोना से जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों की याद में कोरोना वॉरियर पार्क बनाया गया(Corona Warrior Park in durg). छत्तीसगढ़ में पुलिस जवानों की याद में बने पहले पार्क का उद्घाटन रविवार को दुर्ग रेंज के आईजी विवेकानंद सिन्हा ने किया. उद्घाटन समारोह में पुलिसकर्मियों ने 50 पौधे भी रोपे. इसके अलावा जिन पुलिसकर्मियों ने कोरोना से जान गंवाई, उनके परिजनों को बुलाकर नीम का पौधा भेंट किया गया. इस मौके पर एसपी प्रशांत ठाकुर, एडिशनल एसपी संजय ध्रुव समेत तमाम पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.

कोरोना वॉरियर पार्क का शुभारंभ

छत्तीसगढ़ में दुर्ग इलकौता जिला है. जहां पर कोरोना से जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों की याद में कोरोना वॉरियर्स पार्क बनाया गया है. बता दें कि कोरोना महामारी से पिछले साल यानी 2020 में जिले में 3 पुलिसकर्मियों की जान गई थी. इसमें इंदू साहू, फूलचंद भुआर्य और नरेश सोनी शामिल थे. वहीं साल 2021 में 3 जवानों की मौत कोरोना से हुई है. इसमें शिवबोधन यादव, ए प्रकाश दास और भगवान दास शामिल है. इसके अलावा अब तक 391 पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं.

कोरोना वॉरियर पार्क का उद्घाटन

अपनों ने छोड़ा साथ तो पुलिस ने निभाया फर्ज, कोरोना मरीज को ऐसे पहुंचाया अस्पताल

71 पुलिसकर्मियों को नहीं लगा टीका

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में कुल 2041 पुलिसकर्मियों का बल है, जिसमें 71 पुलिसवालों ने गंभीर बीमारियों के चलते कोरोना का टीका नहीं लगाया है. इसके अलावा तमाम पुलिसकर्मियों का टीकाकरण हो चुका है. रविवार को हुए उद्घाटन कार्यक्रम में आईजी विवेकानंद सिन्हा ने बताया कि लोगों की सेवा करते हुए कोरोना की चपेट में आने के बाद हमारे पुलिसकर्मियों की जान गई है. उनकी याद में ये पार्क बनाया गया है. यहां पर नीम के पौधे रोपे गए हैं और सभी का पूरा ध्यान भी रखा जाएगा. पुलिसकर्मियों के परिवार वालों को बुलाकर उनका सम्मान किया गया और उन्हें पौधा भेंट किया गया.

पौधारोपण
Last Updated : Jun 6, 2021, 10:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details