छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग में तेजी से रिकवर हो रहे कोरोना मरीज, डेथ रेट भी बढ़ा - दुर्ग में कोरोना

दुर्ग जिले में कोरोना से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, हालांकि कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में ज्यादा अंतर नहीं है. वहीं कोरोना को हराने वालों की संख्या बढ़ी है. रविवार को 3 हजार से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं. वहीं पॉजिटिविटी रेट भी शनिवार से आंशिक कम है.

Corona patients recovering fast in the durg
दुर्ग में तेजी से रिकवर हो रहे कोरोना मरीज

By

Published : Apr 19, 2021, 8:37 AM IST

दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में कोरोना से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में ज्यादा अंतर नहीं है. वहीं कोरोना को हराने वालों की संख्या बढ़ी है. रविवार को तीन हजार से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं. वहीं पॉजिटिविटी रेट भी शनिवार से आंशिक कम है, लेकिन चिंता अब भी बरकरार है. क्योंकि मौत के आंकड़े थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. हर रोज मौत के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. जिला प्रशासन ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया. जिले में 22 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जो प्रशासन के साथ ही आम लोगों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है.

4 दिनों में 11 हजार से अधिक मरीज रिकवर

रविवार को मेडिकल बुलेटिन आया, तो दुर्ग के लोगों को थोड़ी राहत मिली. जिले में रिकवर होने वालों की संख्या अच्छी है. रविवार को संक्रमित मरीजों की संख्या पिछले कुछ दिनों से कम रही. वहीं इसके साथ ही पॉजिटिविटी रेट भी थोड़ा कम हुआ है. जिले में रविवार को 3,961 सैंपल लिए गए. इनमें से 1,282 संक्रमित मरीज पाए गए. यानी कि पॉजिटिविटी रेट 31 प्रतिशत तक रहा, जबकि शनिवार को पॉजिटिविटी रेट 41 प्रतिशत था. मतलब इसमें पिछले दिनों के मुकाबले 10 प्रतिशत की कमी आई है. इसी तरह रिकवर होने वालों की संख्या भी शनिवार से बेहतर रही. रविवार को 3,157 मरीज रिकवर हुए हैं, जबकि बीते 4 दिनों की बात की जाए, तो 11,258 मरीज रिकवर हो चुके हैं.

कोरोना काल में भी स्वच्छता दीदी का हौसला बरकरार, इन्हें भी सुविधा दो सरकार

दुर्ग में तेजी से बढ़ रहा रिकवरी रेट

तिथि मरीज रिकवर हुए
15 अप्रैल 1439
16 अप्रैल 3672
17 अप्रैल 2990
18 अप्रैल 3157


अप्रैल में कब कितने मरीज मिले

1 अप्रैल 996
2 अप्रैल 964
3 अप्रैल 857
4 अप्रैल 995
5 अप्रैल 1169
6 अप्रैल 1838
7 अप्रैल 1664
8 अप्रैल 2132
9 अप्रैल 1787
10 अप्रैल 2272
11 अप्रैल 1591
12 अप्रैल 1591
13 अप्रैल 1755
13 अप्रैल 1755
14 अप्रैल 1647
15 अप्रैल 1778
16 अप्रैल 1955
17 अप्रैल 1887
18 अप्रैल 1282

नहीं थम रहे मौत के आंकड़े

प्रशासन की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, रविवार को दुर्ग जिले में 3,961 सैंपल लिए गए. इनमें से 1,262 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पॉजिटिविटी रेट 31 प्रतिशत है. वहीं अस्पताल और होम आइसोलेशन में रहने वाले 3,157 मरीज रिकवर हुए. इसके साथ ही 22 लोगों की मौत कोरोना से इलाज के दौरान हुई है, जबकि शनिवार को मौतों की संख्या 24 थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details