दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में कोरोना से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में ज्यादा अंतर नहीं है. वहीं कोरोना को हराने वालों की संख्या बढ़ी है. रविवार को तीन हजार से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं. वहीं पॉजिटिविटी रेट भी शनिवार से आंशिक कम है, लेकिन चिंता अब भी बरकरार है. क्योंकि मौत के आंकड़े थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. हर रोज मौत के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. जिला प्रशासन ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया. जिले में 22 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जो प्रशासन के साथ ही आम लोगों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है.
4 दिनों में 11 हजार से अधिक मरीज रिकवर
रविवार को मेडिकल बुलेटिन आया, तो दुर्ग के लोगों को थोड़ी राहत मिली. जिले में रिकवर होने वालों की संख्या अच्छी है. रविवार को संक्रमित मरीजों की संख्या पिछले कुछ दिनों से कम रही. वहीं इसके साथ ही पॉजिटिविटी रेट भी थोड़ा कम हुआ है. जिले में रविवार को 3,961 सैंपल लिए गए. इनमें से 1,282 संक्रमित मरीज पाए गए. यानी कि पॉजिटिविटी रेट 31 प्रतिशत तक रहा, जबकि शनिवार को पॉजिटिविटी रेट 41 प्रतिशत था. मतलब इसमें पिछले दिनों के मुकाबले 10 प्रतिशत की कमी आई है. इसी तरह रिकवर होने वालों की संख्या भी शनिवार से बेहतर रही. रविवार को 3,157 मरीज रिकवर हुए हैं, जबकि बीते 4 दिनों की बात की जाए, तो 11,258 मरीज रिकवर हो चुके हैं.
कोरोना काल में भी स्वच्छता दीदी का हौसला बरकरार, इन्हें भी सुविधा दो सरकार