दुर्ग: प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच दुर्ग जिले के हालात बेहद खराब नजर आ रहे हैं. यहां लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में अब हमारे कोरोना वॉरियर कहलाने वाले पुलिस जवान भी कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. जिसे लेकर विभाग बेहद चिंतित है. पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने पुलिस हेल्प डेस्क की शुभारंभ किया है.
दुर्ग में कोरोना हेल्प डेस्क की शुरुआत दर्ग में आए दिन हजारों की संख्या में कोरोना मरीजों की पहचान हो रही है. जिले में कुल 23 थाने हैं. थानों में लगातार फरियादियों का आना-जाना लगा रहता है. जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा बना रहता है. इसी को देखते हुए जिले के अधिकतर थानों को सील कर दिया गया है. वहीं थाना परिसर में टेंट लगाकर थानों के संचालन किया जा रहा है.
दुर्ग में कोरोना की बेकाबू स्थिति ने बढ़ाई केंद्रीय टीम की चिंता
पुलिस परिवार के लिए सकारात्मत पहल
इसी कड़ी में अब जिला पुलिस ने एक कदम और आगे बढ़ाते हुए पुलिस कंट्रोल रूम में कोविड हेल्प डेस्क का शुभारंभ किया है. जहां पुलिस परिवार के सदस्यों का कोविड टेस्ट किया जाएगा. वहीं पॉजिटिव आने पर तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा. पुलिस परिवार में 45 साल से उपर वाले सदस्यों का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर उन्हें टीका भी लगाया जाएगा. कोविड के प्रति जागरूक करने के काम भी इस दौरान किया जाएगा.
राजधानी में तैयार हो रहा 300 ऑक्सीजन बेड वाला कोविड केयर सेंटर
जिले में किसी भी पुलिस अधिकारी/कर्मचारी और पुलिस परिवार कोरोना के संबंध में सहायता लेने के लिए हेल्प लाइन नंबर 9479242420 और व्हाट्सएप नंबर 9479242152 पर सहायता ले सकते हैं. बता दें कि कोरोना संक्रमण के शिकार खुद लोगों की सुरक्षा पर तैनात पुलिस जवान भी हो रहे हैं. दुर्ग सीएसपी कार्यालय में पदस्थ एएसआई की कोरोना से हुई मौत के बाद थानों को सील कर दिया गया था. थाने का काम टेंट लगाकर किया जा रहा है. साथ ही सभी थानों में अलर्ट भी जारी किया गया है.