दुर्ग: नेहरू नगर के पास अंजोरा बायपास स्थित टोल प्लाजा का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. टोल नाके में आम जनता से अवैध वसूली और दुर्व्यवहार को लेकर कांग्रेसियों ने टोल प्रबंधन को चेतावनी दी है. बीते दिनों रसमड़ा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कार्यक्रम था.
कांग्रेसियों ने टोल प्लाजा में किया हंगामा इस कार्यक्रम में जाने के लिए आम जनता, पत्रकार और कांग्रेसियों तक को टोल वसूली के बिना जाने नहीं दिया. लोगों द्वारा मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में जाने की बात कहने पर भी उन्होंने गजट का हवाला देकर दुर्व्यवहार भी किया गया. इस बात से नाराज कांग्रेसियों ने जिला अध्यक्ष तुलसी साहू के नेतृत्व में टोल प्लाजा प्रबंधन की जमकर क्लास ली.
कांग्रेस जिला अध्यक्ष तुलसी साहू ने चेतावनी देते हुए कहा कि, भविष्य में पत्रकारों और आम जनता से अवैध वसूली की, तो प्रबंधन के लिए ठीक नहीं होगा. गजट में नियमों का हवाला देने वाले प्रबंधन पर कहा कि, टोल देने के बावजूद भी सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. प्रबंधन ने सड़क पर लाइट, सड़कें और पर्यावरण का भी पूरा ख्याल नहीं रखा है. नियमों का पालन प्रबंधन खुद पूरी तरह नहीं कर रहा पर जनता से राशि पूरी ले रहा है. वहीं आस-पास के ग्रामीणों और रोजमर्रा के जीवनयापन करने वाले, साग-सब्जी बेचने वाले किसानों से भी वसूली करने से नहीं छोड़ा गया है.
पढ़ें- 'जो मंदिर जाता है वो भी हिंदू, जो नहीं जाता वो भी हिंदू'
कांग्रेसियों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि, भविष्य में इस तरह की शिकायत मिलने पर मुख्यमंत्री से शिकायत की जाएगी और टोल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बीते 2 महीनों में आम जनता, पत्रकार, समाजसेवी संस्था, राजनीतिज्ञ और क्षेत्रवासियों से टोल वसूली और दुर्व्यवहार को लेकर अपना विरोध दर्ज करा चुके हैं. क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने सदन में यह मुद्दा उठाया था. बावजूद टोल वसूली के नियमों में अब तक बदलाव नहीं हुआ है.