दुर्ग: प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल Chief Minister Bhupesh Baghel को अपने बीच पाकर बोरी और उसके आसपास के गांव के लोगों काफी खुश नजर Meeting program of CM Bhupesh in Bori of Durg आए. मुख्यमंत्री ने गांव के लोगों से मुलाकात कर सबसे पहले उनसे राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी ली.हितग्राहियों ने सीएम भूपेश को बताया कि किस तरह से उन्हें योजनाओं का लाभ मिल रहा है. इसको लेकर के भी विस्तार पूर्वक चर्चा की. भेंट मुलाकात के दौरान गांव के ग्रामीणों ने सीएम को कई सारी समस्याओं से अवगत कराया. जिसका निराकरण मुख्यमंत्री ने तत्काल अधिकारियों को बोलकर मौके पर कराया. इस दौरान सीएम बघेल ने गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी,महिला समूहों के गोबर पेंट यूनिट ,स्वामी आत्मानंद स्कूल,समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, कर्ज माफी, भूमिहीन कृषि न्याय योजना सहित प्रदेश में सरकार की योजनाओं से संबंधित लाभ लेने वाले हितग्राहियों से चर्चा की. जिन हितग्राहियों को लाभ प्राप्त करने में समस्या हो रही थी. उनका भी समाधान मौके पर अधिकारियों को बोलकर CM bhupesh in bori of durg किया.
मुख्यमंत्री ने भेंट मुलाकात में दी करोड़ों की सौगात :मुख्यमंत्री ने साजा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत और दुर्ग जिले के सीमा में लगे बोरी और उसके आसपास से लगे कई गांवों के लिए 44 करोड़ 70 लाख रुपयों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया. जिसमें स्वामी आत्मानंद स्कूल, तहसील कार्यालय, मुख्य रूप से शामिल रहे. वहीं सीएम बघेल ने बोरी में प्री मैट्रिक पोस्ट मैट्रिक एससीएसटी छात्रावास खोलने , बोरी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अतिरिक्त 20 बिस्तर बढ़ाने का निर्णय लिया. लिटिया (सेमरिया) में नवीन आईटीआई खोलने, घोटवानी,खिलोराकला और देवरी में हाई सेकेंडरी स्कूल, बोरी में उप पंजीयक कार्यालय खोलने और धमधा सामुदायिक केंद्र में पोषण पुनर्वास केंद्र की स्थापना सहित सड़क और पुल निर्माण की घोषणा की.