दुर्गःकोरोना ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ लिया है. जिसको देखते हुए कलेक्टर सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे ने जिले में नाइट कर्फ्यू लगा दिया है. सभी प्रकार की दुकानों को सुबह 6 से रात 9 बजे तक खोलने का आदेश दिया गया है. होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट को सुबह 8 से रात 10 बजे तक व्यवसाय करने की अनुमति दी गई है.
दुर्ग में पहले ही धारा 144 लागू हो गया था, लेकिन कोरोना की बढ़ती संख्या को देखते हुए कलेक्टर सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे ने नाइट कर्फ्यू लगा दिया है. नगर निगम दुर्ग, भिलाई, भिलाई चरोदा और रिसाली के सीमा क्षेत्र भीतर स्थित व्यापारिक प्रतिष्ठानों के संचालन का समय निम्नानुसार निर्धारित किया गया है.
दुकान खुलने का समय निर्धारित
पेट्रोल पंप और मेडिकल स्टोर्स के लिए कोई समय नहीं निर्धारित हुआ है. साथ ही सभी दुकानों को निर्देशित किया गया है कि, वे अपने दुकान के सामने एक फ्लेक्स छपवाकर दुकान खुलने और बंद करने का समय प्रदर्शित करे. सभी व्यापारियों, कर्मचारियों, ग्राहकों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा.