छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Cm baghel Taunted On BJP Parivartan Yatra: महिला आरक्षण बिल पर सीएम बघेल का बयान, ये बिल यूपीए शासनकाल में आ चुका है

Cm baghel Taunted On BJP Parivartan Yatra: सीएम भूपेश बघेल मंगलवार को भिलाई के आभार सम्मेलन में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने भिलाई नगर निगम को करोड़ों की सौगात दी. सीएम भूपेश बघेल ने कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान बीजेपी की परिवर्तन यात्रा पर कटाक्ष किया. उन्होंने महिला आरक्षण बिल को कांग्रेस शासनकाल के समय का बिल बताया. CM Baghel On Women Reservation bill

CM Bhupesh Baghel on Durg Visit
सीएम भूपेश बघेल दुर्ग दौरे पर

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 19, 2023, 11:14 PM IST

महिला आरक्षण बिल पर सीएम बघेल का बयान

दुर्ग:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को दुर्ग दौरे पर थे. इस दौरान सीएम बघेल आभार सम्मेलन में शामिल हुए. सीएम ने भिलाई नगर निगम में 68 करोड़ 75 लख रुपए के 49 विकास कार्यों का लोकार्पण किया. साथ ही 25 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से 20 कार्यों का भूमिपूजन भी किया. इस दौरान सीएम बघेल ने केन्द्र की मोदी सरकार पर महिला आरक्षण बिल को लेकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह बिल यूपीए सरकार के समय पेश किया जा चुका था. राज्यसभा में यह पेश हुआ था. लेकिन लोकसभा से यह पास नहीं हो पाया था.

सीएम ने बीजेपी के परिवर्तन यात्रा पर किया कटाक्ष: सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, "महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण पर लोकसभा में अभी बिल पेश किया गया है.अभी उसमें चर्चाएं होंगी. लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य ही इस मुद्दे पर बेहतर बता पाएंगे. बिल पर अभी लोकसभा में चर्चा होगी." इसके अलावा सीएम बघेल ने बीजेपी की परिवर्तन यात्रा को लेकर कहा कि "परिवर्तन यात्रा पहले से ही खत्म हो चुकी है. देश के गृह मंत्री अमित शाह आए नहीं. स्मृति ईरानी वापस चली गई. परिवर्तन यात्रा में भीड़ इकट्ठा नहीं हो रही है. जो भी नेता आ रहे हैं, वे बीजेपी नेताओं को डांट कर जा रहे हैं. अमित शाह और बाकी जो नेता आ रहे हैं, प्रदेश के नेताओं को डांटने का काम कर रहे हैं. यहां के नेता डांट खा रहे हैं."

Asia Cup: एशिया कप पर भारत का कब्जा, सीएम भूपेश बघेल ने टीम इंडिया को ऐसे दी बधाई
MCB News: भगवान श्रीराम की प्रतिमा का अनावरण करेंगे सीएम भूपेश बघेल, हरचौका पर्यटन और तीर्थ स्थलों में शामिल
Bhupesh Baghel targets Modi: सीएम भूपेश बघेल ने एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी पर साधा निशाना, कहा "मोदी यहां आए और झूठ बोलकर चले गए"

भिलाई नगर निगम को दी करोड़ों की सौगात:बता दें कि मंगलवार को सीएम बघेल दुर्ग के सेक्टर 1 नेहरू कल्चर हाउस पहुंचे. यहां सीएम बघेल ने विधायक देवेन्द्र यादव का क्षेत्र में किए गए काम को लेकर आभार जताया. इस दौरान कार्यक्रम में सैकड़ों महिलाएं पहुंची थी. भिलाई नगर निगम में 40 करोड़ 24 लाख रुपए की लागत से 29 विकास कार्यों का सीएम बघेल ने भूमि पूजन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details