छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bhupesh Baghel Demands Caste Census: मोदी सरकार जातिगत जनगणना क्यों नहीं करवा रही: सीएम बघेल - मोदी सरकार से जातिगत जनगणना की मांग

Bhupesh Baghel Demands Caste Census बिहार सरकार ने जातिगत जनगणना की रिपोर्ट जारी कर दी. उसके बाद पूरे देश में अब जातिगत जनगणना की मांग की जाने लगी है. सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी से जातिगत जनगणना करवाने की मांग की है. उन्होंने दुर्ग दौरे के दौरान यह बात कही है.

Bhupesh Baghel Demands Caste Census
जातिगत जनगणना कराने की मांग

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 3, 2023, 9:14 PM IST

Updated : Oct 3, 2023, 11:48 PM IST

जातिगत जनगणना कराने की मांग

दुर्ग: सीएम भूपेश बघेल मंगलवार को दुर्ग के दौरे पर थे. यहां उन्होंने दुर्ग कोर्ट परिसर में बार रुम का शिलान्यास किया. उसके बाद सीएम बघेल ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. सीएम ने बस्तर में पीएम मोदी के दिए गए बयान पर भी पलटवार किया है. उन्होंने इसके साथ ही पूरे देश में जातिगत जनगणना की मांग तेज कर दी है.

"धान खरीदी पर पीएम मोदी बोल रहे झूठ": सीएम ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि" धान खरीदी पर पीएम झूठ बोल रहे हैं. धान खरीदी लगातार राज्य सरकार कर रही है. इसके साथ ही सीएम ने कहा कि अगर बीजेपी के पास पीएससी स्कैम से जुड़ा कोई तथ्य है तो हमें दे. हम जांच करवाएंगे.

"पीएससी स्कैम का फैक्ट क्या है. ये तो बताएं हम जांच करने के लिए तैयार हैं. हाईकोर्ट ने क्या डायरेक्शन दे रहे हैं हम उसका पालन करने को तैयार हैं. झीरम की जांच का पीएम ने 15 दिन में पूरा होने का वादा किया. उसका क्या हुआ. पीएम बोल रहे हैं कि वह धान खरीदी कर रहे हैं. पीएम होकर झूठ बोलने का काम कर रहे हैं. बिहार सरकार ने जातिगत जनगणना करवाकर केंद्र सरकार के गाल पर तमाचा मारा है. जब बिहार में जातिगत जनगणना हो सकती है. तो देश में क्यों नहीं हो रही. जनगणना कराने की जिम्मेदारी किसकी है. केंद्र सरकार इसको क्यों नहीं करवा रही है. हमने हेड काउंट करवा लिया है. अगर आवश्यक्ता पड़ी तो ये भी करा लेंगे. ये अपने मकसद के लिए काम करते हैं. देश हित के लिए काम नहीं करते हैं" :भूपेश बघेल, सीएम, छत्तीसगढ़

सीएम ने दुर्ग को दी सौगात: सीएम ने दुर्ग कोर्ट परिसर में कई कार्यक्रम में हिस्सा लिया. उन्होंने दुर्ग न्यायालय परिसर में पहुंचकर ई लायब्रेरी, वकील कक्ष और बार रूम का शिलान्यास किया. दुर्ग की पुरानी मांगें पूरी होने पर सभी वकीलों में खुशी देखने को मिली है.

बीजेपी की गठबंधन सरकार ने किया था जातिगत जनगणना सर्वे का फैसला, लालू-नितीश ना लूटें झूठी वाहवाही- सुशील मोदी
Caste Census : 'जितनी आबादी, उतना हक' का कांग्रेस के अंदर ही शुरू हो गया विरोध !


देश में लगातार जातिगत जनगणना करवाने की मांग की जा रही है. राहुल गांधी के बाद अब सभी नेता इसकी मांग कर रहे हैं. अब सीएम बघेल ने भी जातिगत जनगणना करवाने की मांग की है. देखना है कि केंद्र सरकार सीएम बघेल की माग पर क्या जवाब देती है.

Last Updated : Oct 3, 2023, 11:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details