छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पाटन में जनता से रूबरू हुए CM भूपेश बघेल, बोले- मरवाही उपचुनाव 30 हजार वोट से जीतेंगे - पाटन में जनता से मिले सीएम बघेल

सीएम भूपेश बघेल लंबे समय बाद अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. जहां उन्होंने करोड़ों रुपये के विकासकार्यों की सौगात जनता को दी. उन्होंने मरवाही उपचुनाव को लेकर कहा कि 'मरवाही में कांग्रेस 30 हजार वोटों से जीतेगी'.

CM Bhupesh Baghel
सीएम भूपेश बघेल

By

Published : Nov 7, 2020, 9:16 PM IST

दुर्ग: पाटन विधानसभा के ग्राम सेलूद में आयोजित जनसंपर्क कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए. इस दौरान मुख्यमंत्री ने सेलूद में मिनी स्टेडियम सहित अन्य ग्रामों में विभिन्न विकासकार्यों के लिए करोड़ों रुपये की सौगात दी. पतोरा में मुख्यमंत्री ने बिहान बाजार की महिला समूहों के उत्पादों की तारीफ की.

पाटन में जनता से रूबरू हुए CM भूपेश बघेल

मुख्यमंत्री भूपेश ने लंबे समय के बाद अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. वे अगले पांच दिनों तक अपने विधानसभा क्षेत्र में जनप्रतिनिधि और लोगों से रूबरू होंगे. पाटन विधानसभा क्षेत्र के लोग मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर काफी खुश नजर आए. मुख्यमंत्री ने कहा कि गांव की विभिन्न समस्या होती है, उनका निराकरण करना हमारी प्राथमिकता है. सरकार ने किसानों के हितों में कई फैसले लिए हैं. पिछले दिनों किसानों को राजीव गांधी न्याय योजना की तीसरी किश्त भी जारी हो गई है.

पढ़ें-जाति के बहाने जोगी-रमन पर बरसे बघेल, पहले से था गठबंधन, अब सामने आया

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि हमारी सरकार ने कोरोना काल में सबसे ज्यादा मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराया. मुख्यमंत्री ने सेलूद में मिनी स्टेडियम के लिए 8 करोड़, ओपन जिम के लिए 1 करोड़ 25 लाख, विभिन्न ग्राम के गौठानों में शेड निर्माण के लिए 7 करोड़, सेलूद सहित पाटन क्षेत्र में 5 इंग्लिश मीडियम स्कूल. पंचायतों में 9 करोड़ 87 लाख के विकासकार्यों की घोषणा की.

'मरवाही में 30 हजार वोट से जीतेंगे'

मुख्यमंत्री ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि बिहार में भी गठबंधन की सरकार बनेगी साथ ही तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे. नीतीश कुमार पर निशान साधते हुए सीएम भूपेश ने कहा कि नीतीश कुमार बुजुर्ग हो गए और थक भी गए है. बिहार की जनता परिवर्तन चाहती है. उन्होंने मरवाही उपचुनाव को लेकर कहा कि मरवाही में कांग्रेस 25 से 30 हजार वोटों से जीतेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details