छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग: भीमा मंडावी पर हमले की होगी न्यायिक जांच, चुनाव आयोग को लिखा पत्र

सीएम बघेल ने भीमा मंडावी पर हमले की जांच को लेकर कहा कि, देश में आभी आचार संहिता लगा है. इसलिए वे अभी कोई घोषणा नहीं कर सकते. उन्होंने बताया कि, भीमा मंडावी पर हुए हमले की न्यायिक जांच के लिए चुनाव आयोग को पत्र लिखा है. चुनाव आयोग से जवाब मिलने के बाद वे मामले में न्यायिक जांच करा सकते हैं.

भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

By

Published : Apr 13, 2019, 8:20 AM IST

Updated : Apr 13, 2019, 9:31 AM IST

दुर्ग:लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार जोरों पर है. सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार में व्यस्त है. इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शुक्रवार को दुर्ग पहुंचे. जहां उन्होंने लोगों से कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिमा चंद्राकर के पक्ष में वोट करने की अपील की. सीएम बघेल ने यहां एक विशाल जनसभा को भी संबोधन किया.

वीडियो

दुर्ग पहुंचे सीएम बघेल ने भीमा मंडावी पर हमले की जांच को लेकर कहा कि, देश में अभी आचार संहिता लगा है. इसलिए वे अभी कोई घोषणा नहीं कर सकते. उन्होंने बताया कि, भीमा मंडावी पर हुए हमले की न्यायिक जांच के लिए चुनाव आयोग को पत्र लिखा है. चुनाव आयोग से जवाब मिलने के बाद वे मामले में न्यायिक जांच करा सकते हैं. उन्होंने कहा कि, बीजेपी लगातार जांच की मांग कर रही है, और वे भी चाहते हैं कि मामले में जांच हो, लेकिन अभी आचार संहिता के कारण वे ऐसा फैसला नहीं ले पा रहे हैं.

सीएम बघेल शुक्रवार को दुर्ग के पुराना बस स्टैंड में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. बघेल प्रदेश की 100 दिन सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि, छत्तीसगढ़ सरकार ने 100 दिन में कर्जमाफी, बिजली बिल हाफ से लेकर धान बोनस को लेकर काम किया है. सीएम बघेल ने कहा कि, जनता के सहयोग से विधानसभा चुनाव में जबरदस्त जीत कांग्रेस पार्टी को हासिल हुई है और जनता की मदद से ही लोकसभा चुनाव में 11 की 11 सीटों को जीतकर केंद्र में राहुल गांधी की सरकार बनाएंगे. सीएम के कार्यक्रम के बाद जोगी कांग्रेस के दुर्ग लोकसभा प्रभारी प्रकाश देशलहरा अपने कार्यकर्त्ताओ के साथ कांग्रेस का दामन थाम लिया.

Last Updated : Apr 13, 2019, 9:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details