दुर्ग: प्लास्टिक मुक्त भिलाई बनाने की दिशा में बुधवार को सफाई अभियान की शुरूआत की गई. जिला प्रशासन, दुर्ग पुलिस, नगर निगम भिलाई और भिलाई स्टील प्लांट ने मिलकर संयुक्त रूप इस सफाई अभियान को शुरु किया. सिविक सेंटर में सुबह एसपी, कमिश्नर, बीएसपी के अधिकारी, पुलिस जवान और एनसीसी कैडेट्स प्लास्टिक कचरा उठाते दिखे. सफाई अभियान के दौरान बड़े अधिकारियों ने स्वयं इस पहल में शामिल होकर आम लोगों को भी इस महाअभियान से जुड़ने की अपील की. plastic free Bhilai campaign
भिलाई में सफाई अभियान की शुरुआत इस अभियान के दौरान दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने कहा कि "अगर आपके आस पास लोग शराब पीते खाते दिखे, तो तुरंत पुलिस के फेसबुक पेज में उसे टैग करें या फिर व्हाट्सअप पर फोटो और लोकेशन सेंड करें."
यह भी पढ़ें:दुर्ग में वक्फ बोर्ड की जमीन के दावे पर सैकड़ों लोगों की आपत्ति
भिलाई निगम कमिश्नर रोहित व्यास ने लोगों से कहा कि "प्लास्टिक का कम से कम इस्तेमाल करें. पहले हम काउंसलिंग करके लोगों को समझाएंगे. इसके बाद भी प्लास्टिक का कचरा करते दिखे, तो उन पर चालानी कार्रवाई की जाएगी." इस अभियान में दुर्ग पुलिस नगर निगम की टीम ने भी लोगों को प्लास्टिक का कम से कम इस्तेमाल करने की अपील की.
रैली निकाल किया लोगों को जागरूक: दुर्ग पुलिस ने प्लास्टिक मुक्त भिलाई बनाने के लिए बुधवार को पुलिस कंट्रोल रूम सेक्टर 6 से सिविक सेंटर तक रैली निकाली. रास्ते में जहां भी प्लास्टिक कचरा दिखा, उसे पुलिस के अधिकारी उठाते हुए दिखे. इस अभियान में कल्याण पीजी कॉलेज गर्ल्स कॉलेज दुर्ग के एनसीसी और एनएसएस के छात्र भी शामिल हुए. छात्रों ने उत्साह के साथ सिविक सेंटर में सफाई की.