छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

durg crime news दुर्ग में तंत्र मंत्र में हुई थी बच्चे की हत्या, पड़ोसी गिरफ्तार

child murder in Tantra Mantra दुर्ग में 21 अक्टूबर को लापता बच्चे की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी कोई और नहीं बल्कि पड़ोसी ही थे. बताया जा रहा है कि तंत्र मंत्र के चक्कर में पड़ोसी दंपती ने बच्चे की हत्या की. Murder accused arrests in Durg

child murder in Tantra Mantra
दुर्ग के अंडा थाना क्षेत्र में बच्चे की हत्या

By

Published : Nov 8, 2022, 10:36 AM IST

दुर्ग:अंडा थाना अंतर्गत ग्राम रुदा (खाड़ा) में 12 साल के बच्चे समीर साहू की हत्या की गुत्थी पुलिस ने आखिरकार सुलझा ली है. मासूम का हत्यारा कोई और नहीं बल्कि उसके पड़ोसी दंपती ही निकले. पुलिस इस मामले का खुलासा आज करेगी.child murder in Tantra Mantra

दिवाली के दिन मिली लापता बच्चे की लाश:पुलिस के अनुसार मामला नरबलि और तंत्र-मंत्र से जुड़ा है. ग्राम रुदा निवासी समीर साहू 21 अक्टूबर की शाम से खेलने गया था. उसके बाद से वापस घर नहीं पहुंचा. जांच के दौरान दिवाली के दिन 24 अक्टूबर को सुबह पुलिस को सूचना मिली कि नदी किनारे नर्सरी के पास खेत के किनारे प्लास्टिक बोरे में कुछ पड़ा हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा तो बंद बोरे में बच्चे की लाश थी. जिस पर पुलिस ने परिजनों को बुलाकर समीर साहू की शिनाख्त करवाई.

Bilaspur News बिलासपुर के चकरभाठा में तीन दिन पुरानी लाश मिली

हत्या की आशंका को देखते हुए पुलिस ने गांव के कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया. पुलिस को पहले कोई सुराग हाथ नहीं लगा लेकिन जब दोबारा संदिग्धों से पूछताछ की तो दंपती ने मासूम की हत्या को अंजाम देना स्वीकार कर लिया. पुलिस ने दंपती को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details