दुर्ग:अंडा थाना अंतर्गत ग्राम रुदा (खाड़ा) में 12 साल के बच्चे समीर साहू की हत्या की गुत्थी पुलिस ने आखिरकार सुलझा ली है. मासूम का हत्यारा कोई और नहीं बल्कि उसके पड़ोसी दंपती ही निकले. पुलिस इस मामले का खुलासा आज करेगी.child murder in Tantra Mantra
दिवाली के दिन मिली लापता बच्चे की लाश:पुलिस के अनुसार मामला नरबलि और तंत्र-मंत्र से जुड़ा है. ग्राम रुदा निवासी समीर साहू 21 अक्टूबर की शाम से खेलने गया था. उसके बाद से वापस घर नहीं पहुंचा. जांच के दौरान दिवाली के दिन 24 अक्टूबर को सुबह पुलिस को सूचना मिली कि नदी किनारे नर्सरी के पास खेत के किनारे प्लास्टिक बोरे में कुछ पड़ा हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा तो बंद बोरे में बच्चे की लाश थी. जिस पर पुलिस ने परिजनों को बुलाकर समीर साहू की शिनाख्त करवाई.