छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

हरेली के मौके पर पाटनवासियों को सीएम ने दी करोड़ों के विकासकार्यों की सौगात

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हरेली लोकपर्व के मौके पर अपने गृहग्राम पाटन के गौठान में गोधन न्याय योजना का शुभारंभ किया. सीएम यहां करोड़ों के विकासकार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी किया.

Chief Minister Bhupesh Baghel
करोड़ों के विकासकार्यों की सौगात

By

Published : Jul 20, 2020, 11:48 PM IST

Updated : Jul 21, 2020, 2:55 PM IST

दुर्ग : पाटन में हरेली तिहार के अवसर पर सीएम भूपेश बघेल ने गोधन न्याय योजना की शुरुआत की. साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 102 करोड़ के विकासकार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी किया. साथ ही लगभग 85 करोड़ के 435 कार्यों का भूमिपूजन और 16 करोड़ के 187 विकास कार्यों का लोकार्पण किया.

पाटन वासियों को विकासकार्यों की सौगात

इन विकासकार्यों से अत्याधुनिक सुविधाओं वाले शहर के रूप में पाटन भी पूरी तरह तैयार होगा. इंडोर स्टेडियम, अत्याधुनिक कम्युनिटी हाल, स्विमिंग पुल के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रो में शुद्ध पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं के कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया गया. मुख्यमंत्री ने ग्राम सिकोला में पथ वृक्षारोपण का लोकार्पण भी किया. इसमें 44 किलोमीटर की सड़क के किनारे वृक्षारोपण किया जाएगा. इस मौके पर 10 ग्राम पंचायत और 33 ग्रामों में गोधन न्याय योजना की भी शुरुआत की गई. साथ ही 31 जुलाई तक 216 गौठानो में यह योजना शुरू हो जाएगी.

भूपेश बघेल, सीएम, छत्तीसगढ़

पढ़ें-महासमुंद : गोधन न्याय योजना की शुरुआत, मांदर की थाप पर नाचे मंत्री कवासी लखमा

पशुपालकों के आय में होगी बढ़ोतरी

मुख्यमंत्री ने कहा कि गोधन न्याय योजना के तहत पशुपालक से 2 रुपये किलो गोबर और गोबर से बनने वाले वर्मी कम्पोस्ट खाद को 8 रुपये किलो के हिसाब से खरीदने का निर्णय राज्य सरकार ने लिया है. जिससे पशुपालकों की इनकम होगी, पशुपालको प्रति माह 2 हजार रुपये तक की आय मिलेगी. खुले में पशुओं की चराई पर भी रोक लगेगी. जिससे किसान के फसलों की सुरक्षा होगी और साथ ही पशुपालकों के आय में बढ़ोतरी होगी.

Last Updated : Jul 21, 2020, 2:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details