दुर्ग:दुर्ग संभाग की हाईप्रोफाइल सीट भिलाई नगर विधानसभा सीट में पुराने रिकार्ड को तोड़ते हुए कांग्रेस ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की है. भिलाई नगर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव ने 1260 मतों के अंतर से बीजेपी प्रत्याशी प्रेमप्रकाश पाण्डेय को लगातार दूसरी बार इस सीट से हराया है. देवेंद्र यादव और प्रेमप्रकाश पाण्डेय के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला. इस बार दुर्ग जिले में कुल 69.36 प्रतिशत मतदान हुआ.
2018 विधानसभा उपचुनाव के नतीजे :2018 के विधानसभा चुनाव में भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र में कुल 66.97 प्रतिशत वोट पड़े थे. 2018 में कांग्रेस के प्रत्याशी देवेन्द्र यादव ने बीजेपी के प्रेमप्रकाश पांडेय को 2 हजार 849 वोटों के अंतर से हराया था. 2018 के विधानसभा चुनाव में भिलाई नगर विधानसभा में कांग्रेस और भाजपा के बीच मुकाबला रहा. जहां कांग्रेस प्रत्याशी देवेन्द्र यादव को 51 हजार 044 वोट मिले. तो वहीं भाजपा के प्रत्याशी प्रेम प्रकाश पांडेय को 48 हजार 195 वोट मिले. कांग्रेस प्रत्याशी देवेन्द्र यादव ने अपने निकटतम प्रत्याशी प्रेम प्रकाश को 2 हजार 849 वोटों से मात दी थी.