दुर्ग: छत्तीसगढ़ में चुनावों को कुछ ही महीने बचे हैं. कांग्रेस और भाजपा चुनावी तैयारियों में लगी हुई है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस संभाग स्तरीय बैठक कर कार्यकर्ताओं को मजबूत करने में जुटी हुई हैं. बस्तर और बिलासपुर के बाद दुर्ग में आज संभाग स्तरीय कांग्रेस का सम्मेलन आयोजित किया गया है. दुर्ग के चौहान इंपीरियल में कांग्रेस पार्टी के द्वारा दुर्ग में कांग्रेस के संभागीय सम्मेलन की बैठक का आयोजन किया गया है.
CG Congress Sambhagiya Sammelan : आज दुर्ग में कांग्रेस का संभागीय सम्मेलन
Congress meeting in Durg बस्तर और बिलासपुर के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस का संभागीय सम्मेलन आज दुर्ग में है. चुनाव से पहले संगठन को मजबूत करने और कार्यकर्ताओं को एकजुट करने कांग्रेस की बैठक आयोजित की गई है. Durg News
बैठक में सभी सीनियर लीडर्स रहेंगे मौजूद:इस बैठक में दुर्ग संभाग के 7 जिलों के जिलाध्यक्ष, विधायक, बूथ कमेटी के अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष समेत हजारों की तादाद में कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. संभीगय सम्मेलन की बैठक में छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, प्रभारी सचिव चंदन यादव, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीस अध्यक्ष मोहन मरकाम, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत समेत तमाम कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.इस सम्मलेन के माध्यम से सरकार की साढ़े चार साल की उपलब्धियों के साथ योजनाओं को आम जनता के बीच ले जाने कार्यकर्ताओं को रीचार्ज किया जायेगा. आगामी विधानसभा की रणनीति को लेकर चर्चा की जायेगी.
इससे पहले बुधवार को बिलासपुर के सिम्स मेडिकल कॉलेज में कांग्रेस की संभाग स्तरीय बैठक हुई थी. सम्मेलन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, सभी कैबिनेट मंत्री और संभाग के दिग्गज कांग्रेसी नेता और पदाधिकारी शामिल हुए. सभी बड़े नेताओं ने कार्यकर्ताओं को अपने बूथ को मजबूत करने और चुनाव में जीत के लिए टिप्स दिए.