दुर्ग: छत्तीसगढ़ बीजेपी ने सोमवार को प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने दुर्ग संभाग के 13 प्रत्याशियों की घोषणा दूसरी लिस्ट में की है. वहीं, बेमेतरा और पंडरिया विधानसभा सीट के प्रत्याशियों की घोषणा अब तक नहीं हुई है.
दुर्ग जिले के बीजेपी प्रत्याशी:बात अगर दुर्ग जिले की करें तो जिले के 6 विधानसभा सीटो में बीजेपी ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है. जिले में तीन नए चेहरों को मौका दिया गया है. दुर्ग शहर, दुर्ग ग्रामीण और वैशाली नगर में नए चेहरों को मौका मिला है. इन क्षेत्रों के उम्मीदवार पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ेगे. दुर्ग शहर से गजेन्द्र यादव को टिकट दिया गया है. दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र से ललित चंद्राकर को बीजेपी ने मौका दिया है. भिलाई नगर से प्रेम प्रकाश पांडे को टिकट मिला है. वैशाली नगर से रिकेश सेन को बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया है. पाटन क्षेत्र से विजय बघेल को टिकट दिया गया है. अहिवारा क्षेत्र से डोमन लाल कोर्सेवाडा को टिकट मिला है.
बेमेतरा जिला के बीजेपी प्रत्याशी:बेमेतरा जिला के 3 विधानसभा सीटो में बीजेपी ने दो सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. नवागढ़ विधानसभा से भाजपा ने पूर्व मंत्री और बिरनपुर हिंसा में शहीद हुए भुनेश्वर साहू के पिता ईश्वर साहू को बीजेपी ने टिकट दिया है. नवागढ़ क्षेत्र से दयालदास बघेल और साजा से ईश्वर साहू
को टिकट दिया गया है. जबकि बेमेतरा सीट पर अब तक प्रत्याशी की घोषणा नही हुई है.