दुर्ग:लोकरंग और आस्था का महापर्व छठ पूजा धूम धाम के साथ मनाया जा रहा है. छठ व्रतियों ने छठ घाटों पर डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया. पूर्व शिक्षा मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय और कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव छठ घाट पर पहुंचे. बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं ने छठ पूजा की शुभकामनाएं लोगों को दी. भिलाई में बड़ी संख्या में उत्तर भारतीय रहते हैं. उत्तर भारतीय के चलते बड़ी संख्या में लोग यहां छठ पूजा करते हैं. छठ पूजा की तैयारियों से लेकर पारण तक शहर की रौनक बढ़ जाती है.
आस्था का महापर्व छठ: दुर्ग में घाटों पर उमड़ा आस्था का सैलाब, छठ पूजा पर डूबते सूर्य को व्रतियों ने दिया अर्घ्य - आस्था का महापर्व छठ
Chhath Puja उत्तर भारतीयों की आस्था का महापर्व छठ पूजा पर डूबते हुए सूर्य को आज अर्घ्य दिया गया. छठ व्रतियों ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया. शाम को अर्घ्य देने के बाद सुबह उगते भास्कर को अर्घ्य दिया जाएगा, जिसके बाद चार दिनों से चल रहे महापर्व का सोमवार को समापन हो जाएगा.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Nov 19, 2023, 6:47 PM IST
|Updated : Nov 19, 2023, 8:42 PM IST
अस्ताचल सूर्य को अर्घ्य:भिलाई में सालों से रहने वाले उत्तर भारतीय छठ पूजा का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार करते हैं. दिवाली के बाद से ही लोग पूजा की तैयारी शुरु कर देते हैं. चार दिनों तक चलने वाले कठोर व्रत में शुद्धता का बड़ा ही ध्यान रखा जाता है. सबसे पहले प्रसाद के लिए अनाज को धोकर सुखाया जाता है. फिर नहाय खाए से पर्व की शुरुआत होती है. खरना का प्रसाद बनने के अगले दिन शाम में डूबते भास्कर को अर्घ्य दिया जाता है. शाम के अर्घ्य के बाद सुबह का अर्ध्य होता है और प्रसाद बांटने के साथ छठ महापर्व का समापन हो जाता है.
घाटों पर लगा आस्था का मेला: छठ पूजा को लेकर इस बार भी भिलाई में घाटों की साफ सफाई प्रशासन ने लोगों की मदद से की. छठ पूजा के लिए इस बार शहर के कैंप एरिया, सुपेला में तालाबों की सफाई कराई गई. स्थानीय लोगों का कहना है कि भिलाई में पिछले 6 दशक से छठ पूजा घाटों पर किया जा रहा है. धीरे धीरे छठ पूजा करने वालों की संख्या में काफी इजाफा भी हुआ है. अब लोगों के लिए घाट कम पड़ गए हैं. कई लोग छठ पूजा के लिए शहर से दूर दूसरे घाटों पर भी जाते हैं.