छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महंगाई को लेकर कांकेर और दुर्ग में सड़क पर उतरी कांग्रेस

बढ़ती महंगाई, धान का समर्थन मूल्य, पेट्रोल डीजल के दाम और मिट्टी के तेल में कटौती को लेकर केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ कांग्रेस के निशाने पर है.

दुर्ग में सड़क पर उतरी कांग्रेस

By

Published : Jul 21, 2019, 5:10 PM IST

कांकेर/दुर्ग : छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में कांग्रेस ने शनिवार को केंद्र सरकार की नीतियों का पुरजोर विरोध किया. कांग्रेसी नेता बढ़ती महंगाई, धान का समर्थन मूल्य, पेट्रोल डीजल के दाम, मिट्टी-तेल में कटौती को लेकर केंद्र सरकार के विरोध में सड़कों पर उतरी.

कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

केंद्र सरकार कर रही सौतेला व्यवहार : कांग्रेस
केंद्र सरकार के मिट्टी-तेल में कटौती के ऊपर तंज कसते हुए कांग्रेस ने आरोप लगाया कि 15 साल सत्ता में रहने के बाद भी भाजपा छतीसगढ़ के गांव-गांव तक बिजली नहीं पहुंचा सकी है, जिसके चलते आज भी कई गांव रात में मिट्टी के तेल पर ही निर्भर हैं. ऐसे में मिट्टी के तेल कोटे की कटौती कर केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के साथ सौतेला व्यवहार किया है.

धान खरीदी समर्थन मूल्य में मात्र 65 रुपये की वृद्धि की गई है जबकि छतीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार 2500 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर धान की खरीदी कर रही है.

कांकेर कांग्रेस ने अमित शाह पर साधा निशाना
कांग्रेस के कांकेर लोकसभा प्रभारी अवधेश गौतम ने कहा कि केंद्र की सरकार दादागिरी कर रही है. उनके द्वारा जनता पर अपने फैसले थोपे जा रहे हैं. देश के गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए गौतम ने आरोप लगाया कि अमित शाह खुद एक क्रिमिनल है और वो उसी तरह से दादागिरी कर फैसले भी ले रहे हैं.

दुर्ग में कांग्रेस नेताओं का लगा तांता
दुर्ग के हिंदी भवन के सामने धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया था. प्रदर्शन में प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, विधायक अरुण वोरा, पूर्व विधायक भजनसिंह निरंकारी, जिला अध्यक्ष तुलसी साहू समेत कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details