छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग के हॉटस्पॉट स्थानों पर लगेगा सीसीटीवी कैमरा, गृहमंत्री ने दिए निर्देश - दुर्ग नगर निगम आयुक्त

प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने रायपुर के बाद दुर्ग जिले में कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक ली. बैठक में शहर के हॉटस्पॉट स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने, अवैध कारोबार को रोकने और बदहाल सड़कों को सुधारने के निर्देश दिए गए हैं.

HM Tamradhwaj Sahu took review meeting
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू

By

Published : Aug 20, 2022, 11:14 PM IST

Updated : Aug 21, 2022, 12:42 PM IST

दुर्ग: गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कलेक्टोरेट के सभागार में पुलिस विभाग के आला अधिकारियों की (HM Tamradhwaj Sahu took review meeting) बैठक ली. गृहमंत्री ने कानून व्यवस्था के साथ जिले में हो रहे सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम पर चर्चा की. इस समीक्षा बैठक में दुर्ग रेंज आईजी बीएन मीणा, कलेक्टर पुष्पेन्द्र मीणा, एसपी अभिषेक पल्लव, एएसपी, सीएसपी, डीएसपी,सभी थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी मौजूद रहे. साथ ही पीडब्ल्यूडी और दुर्ग नगर निगम आयुक्त को भी बैठक में बुलाया गया था.

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू

हॉटस्पॉट स्थानों पर लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे: गृह मंत्री ने बैठक में कहा कि "क्राइम को लेकर जो हॉटस्पॉट जोन बनाए गए हैं, उस स्थान पर विशेष रूप से पेट्रोलिंग होनी चाहिए. पुलिस के पास आने वाले प्रार्थी की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई हो और इसका जल्द निपटारा हो. वहीं हॉटस्पॉट वाले चौक चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे (CCTV cameras installed at hotspot places of Durg) लगाने के निर्देश दिए हैं. शहर में नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के निर्देश दिए गये. शहरों में ड्रग्स की तस्करी बढ़ गई है.

यह भी पढ़ें:छात्रा खुशी की मौत का मामला, एनएच पर प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ केस

नशे के अवैध कारोबार पर होगी कार्रवाई:नशे का अवैध कारोबार करने वाले मेडिकल स्टोर पर विशेष रूप से नजर रखने और सूचना मिलने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. गृहमंत्री ने साइबर क्राइम की घटनाओं में कमी लाने के लिए साइबर सेल में स्टाफ को टेक्निकली मजबूत करने को कहा है. उन्होंने कहा कि "जिन लोगों के पास में लाइसेंसी बंदूक हैं, उन लोगों पर भी नजर रखें. कई लोगों के लाइसेंस काफी पुराने हो चुके हैं और अब उन्हें इसकी जरूरत नहीं है. ऐसे सभी मामलों की समीक्षा कर आवश्यकता नहीं होने पर लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जाए."

बदहाल सड़कों को सुधारने के निर्देश :गृह मंत्री ने आदेश देते हुए कहा कि "शहर के सभी बदहाल सड़कों को सुधारने के निर्देश लोक निर्माण विभाग को दिए गए हैं. नेशनल हाईवे और शहर के मुख्य मार्गों में निरंतर पेट्रोलिंग होती रहेगी. ताकि सड़कों के किनारे खड़े भारी वाहनों को हटाने की कार्रवाई की जाये. जिससे जिले में सड़क हादसों में कमी लाया जा सके." वहीं गृहमंत्री ने 2 दिनों पूर्व कुम्हारी लाठाचार्ज मामले में कहा कि "इस मामले में जांच के बाद जिसकी भी गलती होगी, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Aug 21, 2022, 12:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details