दुर्ग: भिलाई स्टील प्लांट के टिप्पलर वैगन विभाग में 7 जनवरी को कार्यस्थल पर ठेका श्रमिक टेकराम यादव की दुर्घटना में मौत के लिए जिम्मेदार भिलाई स्टील प्लांट के बड़े अधिकारियों के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया हैं. पुलिस ने विभाग के महाप्रबंधक और सहायक महाप्रबंधक सुरक्षा के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है.
भिलाई नगर सीएसपी अजीत यादव ने बताया कि 7 जनवरी को टिप्पलर वैगन विभाग में कार्य करते हुए फेकारी निवासी एक श्रमिक टेम राम यादव की कार्य करने के दौरान हादसे में मौत हो गई थी. एंबुलेंस चालक की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर विवेचना में लिया गया था. इस पूरे घटना की जांच औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग के उपसंचालक ने की है. इस घटना में उपसंचालक के द्वारा विभाग के महाप्रबंधक जी अच्युता राव, सहायक महाप्रबंधक सुरक्षा आशीष अग्रवाल, पेटी ठेकेदार इकरार अहमद, और सुपरवाइजर स्नेह चंद्राकर मजदूर की मौत के लिए दोषी पाया गए हैं.