छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीएसपी हादसे में एक साल बाद भी दायर नहीं हुई चार्जशीट

भिलाई इस्पात संयंत्र में हुए हादसे के एक साल बीत जाने के बाद भी कोई जांच रिपोर्ट नहीं दी गई है, और न ही चार्जशीट दायर की गई है.

बीएसपी

By

Published : Nov 22, 2019, 11:02 AM IST

Updated : Nov 22, 2019, 3:20 PM IST

भिलाई :भिलाई इस्पात सयंत्र के कोक ओवन में हुए हादसे में अब तक पुलिस चार्जशीट दायर नहीं कर पाई है. हालाकि घटना के तुरंत बाद बीएसपी के 4 बड़े अफसरों को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन सभी अफसर जमानत पर रिहा कर दिए गए हैं.

बीएसपी हादसे

भिलाई इस्पात सयंत्र के हादसे में मारे गए 14 लोगों में से 13 कर्मचारियों के परिवारों के सदस्यों को नियुक्ति दे दी गई है. लेकिन सुरक्षा के लाख दावों के बाद भी प्रबंधन जांच रिपोर्ट अब तक पेश नहीं कर पाया है. घटना को एक साल बीत चुका है पर अभी तक बीएसपी की जांच पूरी नहीं हो पाई है. यहां तक की इस मामले में चार्जशीट भी दायर नहीं की गई है. इस हादसे के बाद पुलिस विभाग बीएसपी को नोटिस भेजने की तैयारी में है.

कई अधिकारियों के खिलाफ दर्ज हुआ था मामला

हादसे के बाद प्रबंधन की शिकायत पर भट्टी थाना पुलिस ने ईडी वर्क्स पीके दास, महाप्रबंधक कोक ओवन वेंकट सुब्रमण्यम, सेफ्टी और फायर डिपार्टमेंट जीएम टी. पंड्या राजा और उपप्रंबधक उर्जा नवीन कुमार के खिलाफ अपराध दर्ज किया था.

एक साल बाद अब बीएसपी के पूर्व सीईओ से दिल्ली से की जांच टीम पूछताछ कर रही है, वहीं पुलिस की भूमिका पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं. वहीं एसएसपी ने प्रबंधन को नोटिस भेजने के निर्देश दिए हैं.

Last Updated : Nov 22, 2019, 3:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details