भिलाई:जिले में इन दिनों सरकारी शराब दुकानों से ब्रांडेड कंपनियों की शराब और बीयर लगभग गायब हो चुकी हैं. पिछले 20-25 दिनों से जिले के सभी शासकीय दुकानों में ब्रांडेड कंपनियों की न तो शराब मिल रही है और न ही बीयर. शराब के शौकीनों को मजबूरी में ब्रांडेड छोड़कर देसी से काम चलाना पड़ रहा है. भिलाई की सरकारी दुकानों में भी लोकप्रिय शराब ब्रांड का टोटा बना हुआ है. इसके पीछे 2000 करोड़ के शराब घोटाले को लेकर ईडी की कार्रवाई को बताया जा रहा है.
लाइसेंसधारी भी नहीं करा रहे नवीनीकरण:शराब कारोबारियों और ब्यूरोक्रेट्स के खिलाफ ईडी की कार्रवाई लगातार जारी है. जिनके पास लाइसेंस है वे ईडी की जांच के घेरे में हैं. वहीं ईडी का खौफ ऐसा कि शराब के बड़े कारोबारी न तो लाइसेंस ले रहे हैं और न ही उसका नवीनीकरण करा रहे है. अप्रैल से ही आबकारी विभाग की ओर से संचालित दुकानों में तमाम लोकप्रिय ब्रांड की शराब गायब हैं. यहां तक की प्रीमियम शॉप में भी अच्छे ब्रांड की शराब नहीं मिल रही. जबकि भिलाई दुर्ग में इन सभी ब्रांड की डिमांड ज्यादा बनी हुई है. इस पर जानकारी के लिए आबकारी अधिकारी को कई बार फोन मिलाया गया, लेकिन उनका फोन बंद रहा.