दुर्ग: पुलगांव थाना क्षेत्र के महमरा एनीकेट में युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. दरअसल ब्रेकअप के बाद प्रेमी ने प्रेमिका का गला घोटकर उसे मौत के घाट उतार दिया. आरोपी युवक वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया. बता दें आरोपी ने जहर का सेवन कर आत्महत्या करने का प्रयास भी किया था. जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में परिजनों ने भर्ती कराया था. पुलिस ने आरोपी के स्वस्थ होने के बाद उसे युवती के हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने युवती की शिनाख्त कर ली है. आरोपी ने घटना को अंजाम देने के बाद जहर का सेवन किया. साथ ही हाथ का नस काटकर आत्महत्या का प्रयास किया. उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आरोपी शुभम बेहरा ने पुलिस को बताया कि मृतिका से उसका प्रेम प्रसंग था. लेकिन लड़की किसी और से बात करने लगी थी. इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद की स्थिति बन गई थी. उनका 10 दिन पहले ब्रेकअप भी हो गया था. जिसके बाद उसने हत्या की योजना बनाकर अंतिम बार मिलने के बहाने उसे बुलाया और उसकी हत्या कर दी.